उत्तराखंड के दिग्गज भाजपाई नेता भगत सिंह कोश्यारी बने महाराष्ट्र के नए राज्यपाल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 1, 2019 08:39 AM2019-09-01T08:39:42+5:302019-09-01T08:45:22+5:30

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं और आपातकाल के समय 1977 में वे जेल में भी रहे.

Bhagat Singh Koshyari becomes the new Governor of Maharashtra | उत्तराखंड के दिग्गज भाजपाई नेता भगत सिंह कोश्यारी बने महाराष्ट्र के नए राज्यपाल

राष्ट्रपति ने शनिवार को कोश्यारी की नियुक्ति की. 17 जून 1942 को जन्मे कोश्यारी उत्तराखंड में भाजपा के बड़े नेता रहे हैं.

Highlightsभगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. राव ने 30 अगस्त 2014 को महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद संभाला था

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. सी. विद्यासागर राव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी नियुक्ति की गई है. राव ने 30 अगस्त 2014 को महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद संभाला था, जिसका 5 वर्ष का कार्यकाल कल समाप्त हो गया.

राष्ट्रपति ने शनिवार को कोश्यारी की नियुक्ति की. 17 जून 1942 को जन्मे कोश्यारी उत्तराखंड में भाजपा के बड़े नेता रहे हैं.

कोश्यारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं और आपातकाल के समय 1977 में वे जेल में भी रहे.

उत्तराखंड बना, तो वे भाजपा के पहले प्रदेशाध्यक्ष बने. 2001 से 2002 तक वे राज्य के मुख्यमंत्री रहे. 2002 से 2007 तक उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद संभाला. 2008 से 2014 तक वे राज्यसभा के सदस्य रहे.

वे अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर हैं. वे शिक्षक और पत्रकार भी रहे हैं. 1975 में पिथौरागढ़ से प्रकाशित होनेवाले 'पर्वत पीयूष' साप्ताहिक के संस्थापक एवं प्रबंध संपादक हैं

Web Title: Bhagat Singh Koshyari becomes the new Governor of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे