राजस्थान को मिली हमसफर ट्रेन की सौगात, मुंबई का सफर होगा आसान   

By रामदीप मिश्रा | Published: June 3, 2018 07:26 PM2018-06-03T19:26:29+5:302018-06-03T19:27:09+5:30

केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में लोगों की मांग को देखते हुए साप्ताहिक हमसफर ट्रेन के फेरे बढ़ाने और पाली जिले में एक और स्टेशन जवाई बांध (सुमेरपुर) पर भी ठहराव करवाने का प्रयास किया जाएगा।

Bhagat Ki Kothi Bandra Terminus Humsafar express piyush goyal | राजस्थान को मिली हमसफर ट्रेन की सौगात, मुंबई का सफर होगा आसान   

राजस्थान को मिली हमसफर ट्रेन की सौगात, मुंबई का सफर होगा आसान   

जयपुर, 03 जून: केन्द्रीय विधि और न्याय एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने जोधपुर एवं पाली को हमसफर ट्रेन की सौगात मिलने पर खुशी जताई और कहा कि जोधपुर से मुम्बई के बीच एसी सुपरफास्ट ट्रेन की मांग को पूरा करते हुए रेल मंत्रालय ने पश्चिमी राजस्थान को एक नया तोहफा दिया है। 

उन्होंने जोधपुर में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस के लिए पहली हमसफर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए आयोजित समारोह में भाग लिया और पाली तक इस ट्रेन में सफर किया। 

उसके बाद नई दिल्ली लौटने पर केंद्रीय मंत्री चौधरी ने बताया कि निवर्तमान रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में पूरे देश में हमसफर सहित चार नई श्रेणी की ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। तभी से उन्होंने जोधपुर से मुम्बई के बीच हमसफर की मांग की थी। पिछले दिनों वर्तमान रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी भेंट कर हमसफर ट्रेन शुरू करने की मांग दोहराई तो रेल मंत्री ने जल्द ही ट्रेन शुरू करने का भरोसा दिया था, जो कि अब साकार हो गया।

केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में लोगों की मांग को देखते हुए साप्ताहिक हमसफर ट्रेन के फेरे बढ़ाने और पाली जिले में एक और स्टेशन जवाई बांध (सुमेरपुर) पर भी ठहराव करवाने का प्रयास किया जाएगा।

साप्ताहिक हमसफर ट्रेन भगत की कोठी (जोधपुर) से बांद्रा टर्मिनस (मुम्बई) के बीच का सफर लगभग 20 घण्टे में तय करेगी। पूर्णतया वातानुकूलित ट्रेन में तृतीय श्रेणी शयनयान के 18 कोच हैं। भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस का किराया 1385 रुपए रखा गया है। यह ट्रेन सूचना आधारित डिस्प्ले बोर्ड, आरामदायक व खुशबूदार कोच के अलावा सीसीटीवी से लैस होगी। 

ट्रेन में बायो टॉयलेट, मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट, दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए ब्रेल लिपि बोर्ड की सुविधा होगी। ट्रेन में खानपान सुविधा के लिए मिनी पेंट्री कार की सुविधा भी है। 

Web Title: Bhagat Ki Kothi Bandra Terminus Humsafar express piyush goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे