नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर दिया विवादित बयान- दक्षिण भारत जाने से बेहतर है पाकिस्तान जाना!

By स्वाति सिंह | Published: October 13, 2018 06:32 PM2018-10-13T18:32:42+5:302018-10-13T18:32:42+5:30

पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा 'जब मैं जब साउथ जाता हूं तो मुझे वहां की भाषा समझ आती नहीं और ना ही वहां का खाना अच्छा लगता है। साऊथ का कल्चर पूरी तरह से अलग है।  

better than going to South India, go to Pakistan says, Congress leader Navjot Singh Sidhu | नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर दिया विवादित बयान- दक्षिण भारत जाने से बेहतर है पाकिस्तान जाना!

नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर दिया विवादित बयान- दक्षिण भारत जाने से बेहतर है पाकिस्तान जाना!

पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर अपने पाकिस्तान प्रेम के कारण चर्चा में आ गए हैं।  दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कसौली लिटरेचर फेस्टिवल के पहले सत्र के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पाकिस्तान की यात्रा को दक्षिण भारत की यात्रा से बेहतर बताया।  

उन्होंने कहा 'जब मैं जब साउथ जाता हूं तो मुझे वहां की भाषा समझ आती नहीं और ना ही वहां का खाना अच्छा लगता है। साऊथ का कल्चर पूरी तरह से अलग है।  उन्होंने कहा 'जब मैं पाकिस्तान जाता हूं तो वहां की भाषा एक जैसी है। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान में सबकुछ अद्भुत है।'

इससे पहले पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते महीनें पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने को लेकर फिर से एक बयान दिया था।  उन्होंने कहा कि पाक चीफ को गले लगाने का मतलब सिर्फ एक झप्पी थी न कि राफेल सौदा। मंगलवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने से देश के सैनिकों का मनोबल कम हुआ।

इस बात का पलटवार करते हुए सिद्धू ने कहा था एक साधारण सी झप्पी को लोग पता नहीं क्या-क्या कह रहे हैं। इस पूरे मामले को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया गया है। सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा कि आपने यह मुद्दा फिर से उठाना शुरू कर दिया। सिद्धू इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति हो गए हैं कि रक्षा मंत्री उनके बारे में बयान देती हैं। यह केवल एक झप्पी थी। यह किसी तरह की कोई साजिश नहीं थी, झप्पी राफेल सौदा नहीं है, झप्पी गुरसिखों पर गोलियां चलाना भी नहीं है। 

गौरतलब है कि सिद्धू की कांग्रेस पार्टी इन दिनों राफेल को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर आय दिन कोई-न-कोई आरोप लगा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि इस राफेल डीफ में करोड़ों का घोटाला हुआ है। 

Web Title: better than going to South India, go to Pakistan says, Congress leader Navjot Singh Sidhu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे