बेंगलुरु हिंसा: एक और व्यक्ति की पेट में लगी चोटों के कारण मौत

By भाषा | Published: August 16, 2020 04:52 AM2020-08-16T04:52:43+5:302020-08-16T04:52:43+5:30

Bengaluru Violence: वह (आरोपी सैयद नदीम) 12 (अगस्त) से जेल में था। कल रात सीने में दर्द के बाद उसे बोवरिंग अस्पताल लाया गया। संभवत: उसके पेट पर कुछ किसी ठोस वस्तु से चोट लगी थी।

Bengaluru Violence: Death of another person due to stomach injuries | बेंगलुरु हिंसा: एक और व्यक्ति की पेट में लगी चोटों के कारण मौत

फाइल फोटो

बेंगलुरु: बेंगलुरु पुलिस के आयुक्त कमल पंत ने शनिवार बताया कि शहर में हुई हिंसा में कथित रूप से शामिल एक और व्यक्ति की पेट में लगी चोटों के कारण मौत हो गई है। इस व्यक्ति की मौत के साथ ही हिंसा में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। 11 अगस्त की रात हुई हिंसा में पहले तीन लोगों की मौत पुलिस की गोलीबारी में हुई थी।

पंत ने कहा, ‘‘वह (आरोपी सैयद नदीम) 12 (अगस्त) से जेल में था। कल रात सीने में दर्द के बाद उसे बोवरिंग अस्पताल लाया गया। संभवत: उसके पेट पर कुछ किसी ठोस वस्तु से चोट लगी थी।’’ पुलिस के अनुसार, सैयद नदीम (24) को देवरा जीवनहल्ली में हिंसा के सिलसिले में 12 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और तभी से वह जेल में था।

पुलिस ने बताया कि उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और शुक्रवार की रात उसके सीने में दर्द होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी आज मौत हो गई। नदीम की मौत के संबंध में एक सवाल पर पंत ने उसकी मौत गोली लगने के कारण होने से स्पष्ट रूप से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘गोलियों का कोई लेना-देना नहीं है।’’

Web Title: Bengaluru Violence: Death of another person due to stomach injuries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे