बैंगलोर: रियल एस्टेट कारोबारी ने पेश की समाज सेवा की मिसाल, दान किए सौ करोड़ रुपये

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 2, 2018 04:03 AM2018-07-02T04:03:34+5:302018-07-02T04:03:34+5:30

बैंगलोर के एक रियल एस्टेट कारोबारी ने समाज सेवी कदम उठाते हुए रोटरी फाउंडेशन को दुनियाभर में जल, स्वच्छता, मौलिक शिक्षा एवं बाल स्वास्थ्य सहित विभिन्न लोक परियोजनाओं के लिये सौ करोड़ रुपये का दान दिया।

Bengaluru: Real estate businessman presented the example of social service, donated hundred crore | बैंगलोर: रियल एस्टेट कारोबारी ने पेश की समाज सेवा की मिसाल, दान किए सौ करोड़ रुपये

बैंगलोर: रियल एस्टेट कारोबारी ने पेश की समाज सेवा की मिसाल, दान किए सौ करोड़ रुपये

बैंगलोर, 2 जुलाई। कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर के एक रियल एस्टेट कारोबारी ने  सोमवार को समाज सेवी कदम उठाते हुए सौ करोड़ रुपये दान कर दिए। कारोबारी ने रोटरी फाउंडेशन को दुनियाभर में जल, स्वच्छता, मौलिक शिक्षा और बाल स्वास्थ्य सहित विभिन्न लोक परियोजनाओं के लिये सौ करोड़ रुपये का दान दिया।

स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र डी रविशंकर ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन में बदलाव लाऩे के लिये इतनी बड़ी राशि दान करते हुए देश दुनिया के सामने मिसाल पेश की है। एक कार्यक्रम में कल यहां यह घोषणा की गई।

मैसूर के एक मंदिर के बाहर भीख मांगकर गुजर-बसर करने वाली 85 वर्षीय वृद्धा के मंदिर ट्रस्ट को करीब ढाई लाख की राशि दान की थी। मैसूर के यदावागिरी में रहने वाली एमवी सीतालक्ष्मी पिछले एक दशक से शारीरिक रूप से कमजोर होने की वजह से घर-घर जाकर कामकाज करने में अक्षम हैं।

इस वजह वह वोंटिकोप्पल स्थित प्रसन्ना अंजनेय स्वामी मंदिर के बाहर भिक्षा के जरिए अपना पेट पाल रही थीं। इस तरह उन्होंने करीब ढाई लाख रुपए इकट्ठा कर पहले अपनी जरूरतमंद चीजों पर खर्च किए और बची हुई राशि को मंदिर ट्रस्ट में दान कर दिए थे। 

Web Title: Bengaluru: Real estate businessman presented the example of social service, donated hundred crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे