Bengaluru Rain: बेंगलुरु में भारी बारिश के अनुमान?, ऑरेंज अलर्ट जारी, स्कूल बंद, WFH की सलाह!
By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 16, 2024 14:27 IST2024-10-16T14:25:42+5:302024-10-16T14:27:26+5:30
Bengaluru Rain: बेंगलुरु में मंगलवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहर में कई स्थानों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया है।

file photo
Bengaluru Rain: बेंगलुरु में मंगलवार को लगातार बारिश से दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में जलजमाव और यातायात जाम हो गया। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है और कंपनियों को सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश की तीव्रता में वृद्धि के कारण एहतियाती संदेश के रूप में बेंगलुरु को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है। बेंगलुरु में मंगलवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहर में कई स्थानों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया है।
#KarnatakaRains#BengaluruRains#BangaloreRains#Bangalore#BengaluruWeather#BangaloreWeather#BengaluruRain#BangaloreRain
— Karnataka Weather (@Bnglrweatherman) October 16, 2024
BENGALURU city exposed the collective failure of
• All the govts who worked without a vision in the last decade & saw the city as just a cashcow
•… pic.twitter.com/s1hIUHzRNr
Bengaluru's rain fury has exposed the utter collapse of infrastructure! The Silicon Valley of India is now drowning in @INCKarnataka's negligence. The IT corridor is flooded, roads are impassable, and the city is sinking. This isn't just rain, it's the failure of governance.… pic.twitter.com/MDFAbo1ogf— ಹೆಚ್.ಡಿ.ಕುಮಾರಸ್ವಾಮಿ | H.D.Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) October 16, 2024
बेंगलुरु में भारी बारिश के अनुमान के बाद आपदा मोचन बल के कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 66.1 मिलीमीटर बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार को शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए और यातायात बाधित होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु शहरी जिले में बुधवार को स्कूल बंद रहे, जबकि कई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), जैव प्रौद्योगिकी (बीटी) और निजी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है। कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और कर्नाटक राज्य आपदा मोचन बल के लगभग 60 कर्मियों को शहर में तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी आवश्यकता के लिए 40 अतिरिक्त कर्मियों को तैनात कर रहे हैं। हमने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं को भी तैयार रहने को कहा है।’’ भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कर्नाटक के तटीय, उत्तरी आंतरिक और दक्षिणी आंतरिक भागों में बहुत भारी बारिश, गरज के साथ तूफान आने, बिजली कड़कने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आईएमडी ने 18 अक्टूबर तक बेंगलुरु और आसपास के तटीय, उत्तरी आंतरिक तथा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के जिलों में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
अगले तीन से चार दिनों तक शहर में बादल छाए रहने की संभावना है। ‘कर्नाटक इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी सोसाइटी’ ने एक बयान में कहा, ‘‘हम बेंगलुरु में स्थित आईटी, बीटी और निजी कंपनियों में काम करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता दे रहे हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘बाढ़, जलभराव और यातायात बाधित होने के कारण परिवहन प्रणालियां प्रभावित हो सकती हैं, जिससे कार्यालय परिसर तक आना-जाना जोखिम भरा हो सकता है।’’ बयान में कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के विकल्प की सिफारिश की गई है।
बेंगलुरु मेट्रो की ‘पर्पल लाइन’ पर पेड़ गिरने की वजह से बाधा उत्पन्न होने के कारण कुछ समय के लिए सेवाएं बाधित रहीं। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मौसम की जानकारी से संबंध ‘कर्नाटक मौसम’ पेज के अनुसार, कम दबाव के क्षेत्र के कमजोर होने और पश्चिम की बजाय उत्तर की ओर बढ़ने के कारण, बुधवार को बेंगलुरु में बादल छाए रहने तथा कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
इसमें कहा गया है, ‘‘शहर में भारी बारिश का खतरा कुछ कम हो गया है।’’ बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने आठ क्षेत्रों में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं और बारिश से संबंधित समस्याओं की शिकायत करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (1533) भी शुरू किया है।
दक्षिण-पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बेसिन ब्रिज जंक्शन (चेन्नई) और व्यासरपाडी स्टेशन के बीच ब्रिज नंबर 114 पर अप फास्ट लाइन में जलभराव के कारण कुछ ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।’’ ट्रेन संख्या- 20623 मैसूरु-केएसआर बेंगलुरु मालगुडी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20624 केएसआर बेंगलुरु-मैसूरु मालगुडी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या- 16022 मैसूरु-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कावेरी एक्सप्रेस की यात्रा रद्द कर दी गई है।