फर्जी ई-टिकट के साथ बेंगलुरु पुलिस ने महिला को पकड़ा, दोस्त को छोड़ने गई थी हवाई अड्डे

By अनुभा जैन | Published: November 28, 2023 01:39 PM2023-11-28T13:39:06+5:302023-11-28T13:49:34+5:30

फर्जी ई-टिकट के साथ अपने दोस्त को प्री-एम्बार्केशन सिक्योरिटी चेक (पीईएससी) क्षेत्र में छोड़ने गई महिला को पुलिस ने हवाई अड्डे पर पकड़ लिया। इस महिला की पहचान हरप्रीत कौर सैनी के नाम से हो रही है।

Bengaluru police caught woman dropping friend at airport with fake e-ticket | फर्जी ई-टिकट के साथ बेंगलुरु पुलिस ने महिला को पकड़ा, दोस्त को छोड़ने गई थी हवाई अड्डे

फाइल फोटो

Highlightsदोस्त को छोड़ने गई महिला को हवाई अड्डे पर पुलिस ने पकड़ामहिला अपने दोस्त के साथ सिक्योरिटी चैकपाइंट तक गई जहां, केवल यात्रियों को ही जाने की अनुमति होती है

बेंगलुरु: फर्जी ई-टिकट के साथ अपने दोस्त को प्री-एम्बार्केशन सिक्योरिटी चेक (पीईएससी) क्षेत्र में छोड़ने जा रही 26 वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बेंगलुरु पुलिस ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया।

बेंगलुरु में काम करने वाली हरप्रीत कौर सैनी नाम की यह महिला नकली संपादित ई-टिकट के साथ टर्मिनल 1 हवाई अड्डे में दाखिल हुई और अपने दोस्त के साथ सिक्योरिटी चैकपाइंट तक गई, जहां केवल यात्रियों को ही जाने की अनुमति होती है।

पुलिस ने उसे आईपीसी की धारा 465 (जालसाजी के लिए सजा) और 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत पकड़ लिया। महिला को कोर्ट में पेश किया गया और पूछताछ के बाद उसे सोमवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किया।

महिला ने शाम 4:50 बजे बेंगलुरु-रांची इंडिगो फ्लाइट के प्रस्थान गेट नंबर 5 पर अपने फोन पर सीआईएसएफ स्टाफ सदस्य को अपना नकली ई-टिकट दिखाया। आधे घंटे बाद उसने अधिकारियों को बताया कि वह अपना लैपटॉप छोड़ आई है और यात्री टर्मिनल भवन (पीटीबी) से बाहर निकल गई। वह गेट नंबर 9 से बाहर निकलने की कोशिश कर ही रही थी लेकिन इंडिगो स्टाफ ने उसे चेक-इन काउंटर पर रोक दिया। उसके टिकट की जांच की गई तो वह फर्जी निकला।

पूछे जाने पर महिला ने स्वीकार किया कि वह अपने दोस्त आयुष शर्मा को पीईएससी जोन में छोड़ने के लिए टर्मिनल में प्रवेश करना चाहती थी और इसीलिए उसने एडिट कर नकली ई-टिकट बनाया। हरप्रीत ने अपने दोस्त शर्मा के टिकट को संपादित किया और नाम, लिंग और अन्य विवरण बदलकर पीडीएफ लेखन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके टिकट बनाया। अपने दोस्त के संकट में होने से अनजान, शर्मा विमान से रांची जा चुका था।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त शर्मा की तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए वह रांची की फ्लाइट में चेक इन करने तक उसकी मदद करना चाहती थी। और इसलिए, उसने एक नकली ई-टिकट बनाया ताकि वह हवाई अड्डे पर यथासंभव लंबे समय तक अपने दोस्त के साथ रह सके।

Web Title: Bengaluru police caught woman dropping friend at airport with fake e-ticket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे