बंगाल: खुद को सेना का जवान बताने वाला नाबालिग गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 14, 2021 10:47 AM2021-07-14T10:47:20+5:302021-07-14T10:47:20+5:30

Bengal: Minor arrested for claiming to be an army man | बंगाल: खुद को सेना का जवान बताने वाला नाबालिग गिरफ्तार

बंगाल: खुद को सेना का जवान बताने वाला नाबालिग गिरफ्तार

बांकुड़ा, 14 जुलाई पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में कथित रूप से फर्जी तरीके से खुद को सेना का जवान बताने के मामले में 17 वर्षीय लड़के को पकड़ा गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि उसने भारतीय सेना का फर्जी पहचान पत्र बना रखा था और उसे दिखाकर शेखी बघारता था।

पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने बताया कि लड़के ने अपने एक दोस्त के बड़े भाई से कहा कि वह उसे सेना में नौकरी दिला देगा लेकिन उसे एक अधिकारी को डेढ़ लाख रुपये देने होंगे। उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति की शिकायत पर बिष्णुपुर थाने के अधिकारियों ने मंगलवार को आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि लड़के ने फेसबुक पर सेना की वर्दी में अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की थी। उसे फर्जी पहचान पत्र बनाने में मदद करने के लिए एक स्थानीय स्टूडियो के मालिक प्रसन्नजीत मिस्त्री को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लड़के के पास से सेना की एक वर्दी, दो फर्जी पहचान पत्र और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 468 और 120 बी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal: Minor arrested for claiming to be an army man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे