बंगाल चुनाव : मतदान बूथ के 100 मीटर के दायरे में आने पर स्थानीय भाजपा नेता हिरासत में

By भाषा | Updated: April 1, 2021 12:45 IST2021-04-01T12:45:46+5:302021-04-01T12:45:46+5:30

Bengal Election: Local BJP leader in custody after polling booth falls within 100 meters | बंगाल चुनाव : मतदान बूथ के 100 मीटर के दायरे में आने पर स्थानीय भाजपा नेता हिरासत में

बंगाल चुनाव : मतदान बूथ के 100 मीटर के दायरे में आने पर स्थानीय भाजपा नेता हिरासत में

डेबरा (पश्चिम बंगाल), एक अप्रैल पश्चिम बंगाल में पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने यहां एक मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में आने के आरोप में एक स्थानीय भाजपा नेता को हिरासत में लिया है।

बहरहाल भाजपा के दक्षिण मंडल सभापति मोहन सिंह ने दावा किया कि भगवा पार्टी की उम्मीदवार भारती घोष ने उन्हें वहां बुलाया था।

पूर्व आईपीएस अधिकारी घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिंह की पिटाई की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पीठासीन अधिकारी से शिकायत की कि हमारे पार्टी के एजेंटों को मतदान केंद्रों पर बैठने नहीं दिया जा रहा है। टीएमसी के कार्यकर्ता हमारे एजेंटों को धमका रहे हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि इस बीच भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने उस समय सड़कों को अवरुद्ध कर दिया जब सिंह को नजदीक के पुलिस थाने ले जाया जा रहा था।

डेबरा विधानसभा सीट से दो पूर्व आईपीएस अधिकारी आमने-सामने हैं। भाजपा की भारती घोष और सत्तारूढ़ टीएमसी के हुमायूं कबीर इस सीट पर एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal Election: Local BJP leader in custody after polling booth falls within 100 meters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे