बंगाल चुनाव:26 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होना स्वीकार किया: एडीआर

By भाषा | Updated: March 26, 2021 21:09 IST2021-03-26T21:09:05+5:302021-03-26T21:09:05+5:30

Bengal election: 26 percent candidates admit to filing criminal cases against themselves: ADR | बंगाल चुनाव:26 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होना स्वीकार किया: एडीआर

बंगाल चुनाव:26 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होना स्वीकार किया: एडीआर

नयी दिल्ली, 26 मार्च पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में खड़े 205 उम्मीदवारों में से 26 प्रतिशत ने अपने विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज होना स्वीकार किया है।

‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई।

एडीआर और ‘वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच’ ने 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव में खड़े सभी 205 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है।

रिपोर्ट में कहा गया, “कुल 205 उम्मीदवारों में से 53 (26 प्रतिशत) ने अपने विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज होना स्वीकार किया है और 43 (21 प्रतिशत) ने अपने विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कबूल की है।”

मुख्य पार्टियों के जिन उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया उनमें से भाजपा के 31 में से 19 (61 प्रतिशत), माकपा के 13 में से आठ (62 प्रतिशत), कांग्रेस के सात में से तीन (43 प्रतिशत), तृणमूल के 31 में से 11 (36) प्रतिशत और एसयूसीआई (सी) के 18 में से दो प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की बात स्वीकार की है।

इसी प्रकार भाजपा के 31 में से 16 (52 प्रतिशत), माकपा के 13 में से पांच (39 प्रतिशत), तृणमूल के 31 में से 10 (32 प्रतिशत) और एसयूसीआई (सी) के 18 में से दो (11) प्रतिशत प्रत्याशियों ने हलफनामे में अपने विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बार स्वीकार की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal election: 26 percent candidates admit to filing criminal cases against themselves: ADR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे