बंगाल: पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद कार्यक्रम आयोजित करने पर अड़ी भाजपा

By भाषा | Published: July 31, 2021 09:34 PM2021-07-31T21:34:02+5:302021-07-31T21:34:02+5:30

Bengal: BJP adamant on organizing the event despite not getting the permission of the police | बंगाल: पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद कार्यक्रम आयोजित करने पर अड़ी भाजपा

बंगाल: पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद कार्यक्रम आयोजित करने पर अड़ी भाजपा

कोलकाता, 31 जुलाई कोलकाता पुलिस द्वारा अनुमति नहीं दिये जाने के बावजूद पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी की युवा शाखा की ओर से रविवार को शहर में आयोजित होने वाले 'मिनी मैराथन' कार्यक्रम में हिस्सा लेने का संकल्प लिया है।

तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए एक किलोमीटर से कम दूरी की मैराथन के कार्यक्रम में घोष के अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान और इसके राष्ट्रीय सचिव राजू बिस्ता भी शामिल होंगे।

घोष ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' कोविड हालात को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में अधिक भीड़ नहीं एकत्र होगी और 500 से अधिक प्रतिभागी नहीं होंगे। इसका उद्देश्य केवल ओलपिंक में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना है। अगर पुलिस कार्रवाई करना चाहती है तो उन्हें करने दें।''

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 प्रतिबंधों के चलते भीड़ एकत्र करने पर जारी रोक के मद्देनजर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal: BJP adamant on organizing the event despite not getting the permission of the police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे