फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने पर अपना रास्ता तलाशना सबसे बड़ी चुनौती: अखिल अक्किनेनी

By भाषा | Updated: November 8, 2021 11:59 IST2021-11-08T11:59:24+5:302021-11-08T11:59:24+5:30

Being from a film family is the biggest challenge to find my way: Akhil Akkineni | फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने पर अपना रास्ता तलाशना सबसे बड़ी चुनौती: अखिल अक्किनेनी

फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने पर अपना रास्ता तलाशना सबसे बड़ी चुनौती: अखिल अक्किनेनी

मुंबई, आठ नवंबर दक्षिण भारतीय अभिनेता नागार्जुन और अभिनेत्री अमाला के बेटे अभिनेता अखिल अक्किनेनी का कहना है कि एक फिल्मी परिवार में अभिनय के दिग्गजों की छाया से बाहर निकल अपनी खुद की पहचान बनाना आसान नहीं है।

अखिल ने कहा कि फिल्मी सितारों का बच्चा होने की वजह से लगातार उनके बारे में चीजें पूछी-जांची जाती हैं और हर फिल्म में लोग उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। उनके दादा लोकप्रिय अभिनेता-निर्माता अक्किनेनी नागेश्वर राव थे।

अभिनेता (27) ने कहा कि ऐसे परिवार में जन्म लेने से विशेषाधिकार भी मिलते हैं लेकिन जब कोई अपना रास्ता तैयार करने की कोशिश कर रहा हो तो यह चुनौतीपूर्ण भी हो जाता है। मुख्य अभिनेता के रूप में फिल्म जगत में पदार्पण से पहले वह 2014 में तेलुगु फिल्म ‘मनम’ में कैमियो (अतिथि भूमिका) में नजर आए थे। इसमें वह नागेश्वर राव, नागार्जन और अपने सौतेले भाई नागा चैतन्य के साथ दिखे थे।

अभिनेता ने कहा कि कई वर्षों में उन्हें यह महसूस हुआ कि अपनी जगह बनाने का एक ही जरिया है, वह है खुद पर काम करना और परिवार के सदस्यों से तुलना के दबाव को खुद पर हावी न होने देना। अखिल हाल में ही तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ में नजर आए थे और अब वह ‘एजेंट’ में दिखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Being from a film family is the biggest challenge to find my way: Akhil Akkineni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे