BJP की पहली सूची जारी होने से पहले केंद्रीय मंत्री ने की ये मांग, इस सीट पर चुनाव लड़ना का कर रहे दावा

By आकाश चौरसिया | Published: February 29, 2024 01:21 PM2024-02-29T13:21:12+5:302024-02-29T14:27:03+5:30

भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने से पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दावा किया है कि वो महाराष्ट्र में 1 से 2 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।

Before the release of BJP first list the Union Minister made this demand claiming to contest elections on this seat | BJP की पहली सूची जारी होने से पहले केंद्रीय मंत्री ने की ये मांग, इस सीट पर चुनाव लड़ना का कर रहे दावा

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsभाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने से पहले केंद्रीय मंत्री ने इस सीट के लिए दावा कियामहाराष्ट्र में 1 से 2 सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की हैअब इसका निर्णय एनडीए गठबंधन में शामिल सबसे बड़े दल यानी भाजपा को करना है

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने से पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने हिंगोली सीट से दावा किया है कि वो महाराष्ट्र में 1 से 2 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश भर में उनकी पार्टी 8-10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अब इसका निर्णय एनडीए गठबंधन में शामिल सबसे बड़े दल यानी भाजपा को करना है कि आखिर उनके सहयोगी दल कहां और किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

सूत्रों की मानें तो आज भाजपा 160 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। इस फेहरिस्त में संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल हो सकता है। 

कुछ दिन पहले रामदास अठावले ने कहा था कि वह आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शिरडी या सोलापुर सीट से चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं और भाजपा आलाकमान से चर्चा के बाद ही अंतिम फैसला लेंगे। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख ने कहा, "मेरी पार्टी का लोकसभा में एक भी सदस्य नहीं है। मैं शिरडी या सोलापुर से चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहा हूं। मैं लोकसभा में आना चाहता हूं।" उन्होंने ये भी कहा कि वो इस मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करूंगा और फैसला करूंगा।''

Web Title: Before the release of BJP first list the Union Minister made this demand claiming to contest elections on this seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे