संसद सत्र से पहले राज्यसभा में सदन के नवनियुक्त नेता पीयूष गोयल ने की विपक्षी नेताओं से मुलाकात
By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:34 IST2021-07-16T18:34:09+5:302021-07-16T18:34:09+5:30

संसद सत्र से पहले राज्यसभा में सदन के नवनियुक्त नेता पीयूष गोयल ने की विपक्षी नेताओं से मुलाकात
नयी दिल्ली, 16 जुलाई राज्यसभा में नवनियुक्त सदन के नेता पीयूष गोयल ने 19 जुलाई से प्रारंभ हो रहे मानसून सत्र के पहले शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार सहित अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात की।
संसद सत्र से पहले गोयल की वरिष्ठ विपक्षी नेताओं से हुई इन मुलाकातों को सरकार की ओर से विपक्षी दलों से सहयोग मांगने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
ज्ञात हो कि गोयल को पिछले दिनों राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया था। उन्होंने थावरचंद गहलोत का स्थान लिया। गहलोत को पिछले दिनों कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।
मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार को होगी और यह 13 अगस्त तक चलना निर्धारित है।
इस सत्र में सरकार ने 17 नए विधेयक लाने की तैयारी की है। इनमें तीन विधेयक ऐसे हैं जिन्हें सरकार अध्यादेश के स्थान पर लेकर आई है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी इस सत्र में जनसंख्या नियंत्रण और समान नागरिक संहिता पर गैर सरकारी विधेयक पेश करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।