विमान के उड़ान भरने से पहले यात्री ने बताई कोरोना संक्रमित होने की बात, उतारा गया

By भाषा | Updated: March 5, 2021 22:59 IST2021-03-05T22:59:54+5:302021-03-05T22:59:54+5:30

Before the flight took off, the passenger told that the corona was infected, it was lowered | विमान के उड़ान भरने से पहले यात्री ने बताई कोरोना संक्रमित होने की बात, उतारा गया

विमान के उड़ान भरने से पहले यात्री ने बताई कोरोना संक्रमित होने की बात, उतारा गया

नयी दिल्ली, पांच मार्च दिल्ली हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार शाम पुणे जाने वाली इंडिगो की उड़ान में सवार पुरुष यात्री ने विमान के उड़ान भरने से कुछ ही देर पहले चालक दल के सदस्यों को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है, जिसके बाद उसे विमान से उतार दिया गया।

घटना बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई286 में हुई, जब विमान उड़ान भरने के लिये तैयार था।

सूत्रों ने कहा कि यात्री ने चालक दल के सदस्यों को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। इसके बाद विमान को वापस पार्किंग क्षेत्र में ले जाया गया और यात्री को उतार दिया गया।

एक सूत्र ने कहा कि साफ-सफाई के बाद शाम करीब सात बजे विमान पुणे के लिये रवाना हो गया।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस को अभी इस घटना के बारे में विमानन कंपनी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

इस मामले में विस्तृत जानकारी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है।

घटना को लेकर इंडिगो की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Before the flight took off, the passenger told that the corona was infected, it was lowered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे