हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, चुनाव से पहले प्रदेश के पूर्व महासचिव समेत 26 नेता भाजपा में शामिल

By अनिल शर्मा | Published: November 8, 2022 12:29 PM2022-11-08T12:29:45+5:302022-11-08T12:39:44+5:30

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में हर विधानसभा चुनाव में ‘‘बारी-बारी’’ से भाजपा और कांग्रेस की सरकार बनने का उल्लेख करते हुए सोमवार को दावा किया कि अगले 25 वर्षों में राज्य में भाजपा की सरकार बरकरार रहेगी।

before elections in Himachal 26 leaders including former general secretary of state Congress join BJP | हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, चुनाव से पहले प्रदेश के पूर्व महासचिव समेत 26 नेता भाजपा में शामिल

हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, चुनाव से पहले प्रदेश के पूर्व महासचिव समेत 26 नेता भाजपा में शामिल

Highlightsहिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है। राज्य में 1982 के बाद से हर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच बारी-बारी सरकार बनाने का इतिहास रहा है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग है और मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में सोमवार को कांग्रेस की राज्य कमिटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर समेत 26 नेता भाजपा में शामिल हो गए। बता दें कि राज्य में मतदान के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। मुख्यमंत्री ने इसकी तस्वीरें शेयर कर ट्वीट किया, "भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए एकजुटता से कार्य करें।"

गौरतलब है, धर्मपाल ठाकुर ने 11 अक्टूबर को कांग्रेस छोड़ी थी। कांग्रेस के ये सभी नेता सोमवार राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के राज्य चुनाव प्रभारी सुधन सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामलि हुए। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग है और मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में हर विधानसभा चुनाव में ‘‘बारी-बारी’’ से भाजपा और कांग्रेस की सरकार बनने का उल्लेख करते हुए सोमवार को दावा किया कि अगले 25 वर्षों में राज्य में भाजपा की सरकार बरकरार रहेगी।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है। राज्य में 1982 के बाद से हर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच बारी-बारी सरकार बनाने का इतिहास रहा है। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस भले ही हिमाचल के ‘रिवाज’ पर भरोसा कर रही हो, लेकिन लोगों ने इस बार परंपरा को तोड़ने और विकास में तेजी लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वापस सत्ता में लाने का मन बना लिया है।

कुल्लू जिले के बंजार और शिमला के चौपाल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का दावा है कि इस बार उनकी ‘‘बारी’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनसे कहते हैं कि वे उत्तराखंड और अन्य राज्यों में यही एक बात कहते थे। वहां क्या हुआ? क्या वे फिर से सत्ता में आए?’’

ठाकुर ने विपक्षी दल को ‘‘डूबता जहाज’’ करार देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के लोग जनता से तरह-तरह के वादे कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हम यह गारंटी देंगे, वह गारंटी देंगे। विडंबना यह है कि जो खुद की गारंटी नहीं दे सकते, वे दूसरों को गारंटी देने की बात कर रहे हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि इसके बजाय भाजपा अगले 20 वर्षों के लिए ‘‘नरेंद्र मोदी की गारंटी’’ दे सकती है।

Web Title: before elections in Himachal 26 leaders including former general secretary of state Congress join BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे