बंगाल की खाड़ी में कंटेनर पोत में कल लगी थी आग, फंसे हुए 22 नाविकों को सुरक्षित निकाला गया

By भाषा | Published: June 14, 2018 05:10 PM2018-06-14T17:10:13+5:302018-06-14T17:11:17+5:30

तटरक्षक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। कंटेनर पोत में कल रात आग लग गयी थी। 

bay of bengal container caught fire 22 sailors saved by coast guard bunga | बंगाल की खाड़ी में कंटेनर पोत में कल लगी थी आग, फंसे हुए 22 नाविकों को सुरक्षित निकाला गया

बंगाल की खाड़ी में कंटेनर पोत में कल लगी थी आग, फंसे हुए 22 नाविकों को सुरक्षित निकाला गया

कोलकाता , 14 जून (भाषा) तटरक्षक बल ने हल्दिया से करीब 55 नॉटिकल मील दूर बंगाल की खाड़ी में एक कंटेनर पोत से सभी 22 नाविकों को आज सुरक्षित बचा लिया। 

तटरक्षक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। कंटेनर पोत में कल रात आग लग गयी थी। 

उन्होंने बताया कि पोत एमवी एसएसएल कोलकाता में कल रात आग लग गयी थी और पोत से सहायता मांगी गयी थी। 

तटरक्षक बल के कमांडर (एनई) इंस्पेक्टर जनरल के एस श्योरान ने बताया कि पोत की मदद के लिए बल के एक पोत और एक डोर्नियर विमान हल्दिया बंदरगाह अड्डे से भेजा गया। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान मौसम खराब होने के बावजूद पोत के कप्तान सहित सभी 22 कर्मियों को बचा लिया गया। 

उन्होंने कहा कि सभी नाविक सुरक्षित हैं और तटरक्षक बल के पोत पर हैं जो हल्दिया बंदरगाह आ रहा है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: bay of bengal container caught fire 22 sailors saved by coast guard bunga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे