बसवराज बोम्मई ने कहा, "गांधी जयंती पर नकली गांधी की बात क्यों करूं? राहुल, सोनिया और पूरी कांग्रेस पार्टी तो जमानत पर बाहर है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 2, 2022 01:55 PM2022-10-02T13:55:31+5:302022-10-02T14:00:21+5:30

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने गांधी जयंती पर गांधी परिवार की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें जमानत पर बाहर रहने वाला अपराधी बताया।

Basavaraj Bommai said, "Why talk of fake Gandhi on Gandhi Jayanti? Rahul Gandhi, Sonia Gandhi and the entire Congress party is out on bail" | बसवराज बोम्मई ने कहा, "गांधी जयंती पर नकली गांधी की बात क्यों करूं? राहुल, सोनिया और पूरी कांग्रेस पार्टी तो जमानत पर बाहर है"

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गांधी जयंती पर किया गांधी परिवार पर तीखा हमला मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि गांधी जयंती पर मैं क्यों नकली गांधी की बात करूंबोम्मई ने कहा कि राहुल, सोनिया और डीके शिवकुमार सहित पूरी कांग्रेस पार्टी जमानत पर बाहर है

बेंगलुरु: गांधी जयंती के मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उस कांग्रेस पार्टी पर जबरदस्त जुबानी हमला किया, जिसने मुल्क की गुलामी के दौरान महात्मा गांधी की अगुवाई में अंग्रेजों से लोहा लिया था। सीएम बोम्मई ने गांधी जयंती पर गांधी परिवार की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें अपराधी बताया और साथ में कर्नाटक कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने अपने शासनकाल में राज्य का शोषण किया और आज जब उनके हाथ से राज्य की सत्ता निकल गई है तो वो मन मसोस रहे हैं।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, "आज गांधी जयंती है, मैं नकली गांधी की बात क्यों करूं? राहुल गांधी, सोनिया गांधी और डीके शिवकुमार पूरी कांग्रेस पार्टी जमानत पर बाहर हैं। कर्नाटक राज्य कांग्रेस पार्टी के लिए एटीएम था, जो अब चला गया है।"

दरअसल सीएम बोम्मई ने गांधी जयंती के मौके पर गांधी परिवार को इसलिए आड़े हाथों लिया क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इस समय 'भारत जोड़ो यात्रा' की अगुवाई करते हुए केरल से कर्नाटक में प्रवेश कर चुके हैं। राहुल गांधी बीते 23 दिनों की अनवरत पदयात्रा कर रहे हैं।

बीते 1 अक्टूबर को राहुल गांधी ने अपने पदयात्रा के 24वें दिन कर्नाटक के चामराजनगर के गुंडलूपेट से यात्रा की शुरूआत करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की बोम्मई सरकार पर जबरदस्त प्रहार करते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमारा एकमात्र मकसद लोगों से जोड़ना है, उनकी परेशानियों को समझना है। भाजपा के शासनकाल में कर्नाटक की जनता आये दिन भ्रष्टाचार के जिस संगठित अपराध को झेल रही है, उसे हमें बाहर लाना है।

उन्होंने यात्रा के दौरान बोम्मई सरकार को 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार कहा और कहा कि ऐसी सरकार को हटाना उनका मकसद है और उसके लिए वो जनता के साथ, जनता के सहयोग से और जनता के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' कर रहे हैं। 

Web Title: Basavaraj Bommai said, "Why talk of fake Gandhi on Gandhi Jayanti? Rahul Gandhi, Sonia Gandhi and the entire Congress party is out on bail"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे