बरेली में पुजारी ने मांगी सुरक्षा, छह साल में 64 मुस्लिम महिलाओं की हिंदू पुरुषों से करा चुके हैं शादी

By विनीत कुमार | Published: December 15, 2022 12:02 PM2022-12-15T12:02:23+5:302022-12-15T12:04:30+5:30

बरेली में छह साल में 64 मुस्लिम महिलाओं की हिंदू पुरुषों से शादी करा चुके अगस्त्य मुनी आश्रम के पुजारी पंडित केके शंखधर ने दावा किया है कि उन्हें धमकी मिल रही है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए सुरक्षा की मांग की है।

Bareilly priest seeks police protection, has got 64 Muslim women marries to Hindu men | बरेली में पुजारी ने मांगी सुरक्षा, छह साल में 64 मुस्लिम महिलाओं की हिंदू पुरुषों से करा चुके हैं शादी

बरेली के पुजारी ने मांगी पुलिस सुरक्षा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबरेली में अगस्त्य मुनी आश्रम के पुजारी पंडित केके शंखधर ने मांगु पुलिस सुरक्षा।केके शंखधर ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही है।केके शंखधर पिछले छह साल में 64 मुस्लिम महिलाओं की हिंदू पुरुषों से शादी करा चुके हैं।

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में अगस्त्य मुनी आश्रम के पुजारी पंडित केके शंखधर ने बुधवार को बरेली के एसएसपी से मुलाकात की और सुरक्षा की मांग की। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही है। केके शंखधर अंतर्धामिक विवाह कराने को लेकर चर्चा में रहे हैं। पिछले छह साल में वह 64 मुस्लिम महिलाओं की हिंदू पुरुषों से शादी करा चुके हैं। ऐसी 20 शादियां इसी साल उन्होंने करवाई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शंखधर ने कहा, 'मुझे इसी महीने की शुरुआत में योगी आदित्यनाथ के बरेली दौरे के एक दिन पहले कुछ युवकों द्वारा आश्रम के पास रोका गया था लेकिन मैं बच निकलने में कामयाब रहा।' 

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे संदेह है कि कभी भी मुझ पर कोई हमला किया जा सकता है। इसलिए मैंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।'

शंखधर ने कहा कि जब से उन्होंने 'गैर-हिंदू महिलाओं की हिंदू पुरुषों से शादी की रस्में करानी शुरू की है और शादी से पहले उनका धर्म बदलने में मदद कर रहे हैं', तभी से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। 

इस मामले पर बात करते हुए एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने कहा, 'मैंने शंखधर के आवेदन को स्थानीय खुफिया इकाई के सर्कल अफसर को भेज दिया है और उनसे इस पर रिपोर्ट देने को कहा है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा देने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।'

Web Title: Bareilly priest seeks police protection, has got 64 Muslim women marries to Hindu men

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे