बैंक सुरक्षा कर्मी ने कर्मचारी को गोली मारकर जख्मी किया

By भाषा | Updated: July 14, 2021 20:09 IST2021-07-14T20:09:47+5:302021-07-14T20:09:47+5:30

Bank security personnel shot and injured the employee | बैंक सुरक्षा कर्मी ने कर्मचारी को गोली मारकर जख्मी किया

बैंक सुरक्षा कर्मी ने कर्मचारी को गोली मारकर जख्मी किया

हैदराबाद, 14 जुलाई तेलंगाना के हैदराबाद के आबिद्स इलाके में एक बैंक के एक सुरक्षा कर्मी ने बुधवार को बैंक के ही एक कर्मचारी को कथित रूप से गोली मारकर जख्मी कर दिया। कर्मचारी कुछ वक्त से सुरक्षा कर्मी को परेशान कर रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसने सरकारी बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर अपने लाइसेंसी बंदूक से तीन गोलियां चलाईं, जिसमें एक उसे लगी और दो दीवार पर लगीं।

पुलिस ने बताया कि जख्मी व्यक्ति आउट सोर्स कर्मी है और बैंक स्टाफ के कुछ सदस्य उसे पास के अस्पताल ले गए। घटना बैंक परिसर में सुरक्षा गार्ड के कमरे के पास हुई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने डॉक्टरों के हवाले से कहा कि कर्मचारी खतरे से बाहर है। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank security personnel shot and injured the employee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे