Bank Holidays In June 2021:कोरोना महामारी का असर देश में बैंक से संबंधित कामकाज पर भी काफी पड़ा है। पिछले कुछ दिनों में कई बैंककर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं। कुछ बैंककर्मियों की तो जान भी चली गई है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में बैंकों में काम करने के घंटों में कमी की गई है। वहीं, कोरोना संक्रमित होने के कारण कई स्टाफ छुट्टी पर भी हैं।
देश में ज्यादातर बैंक अपनी ऑफलाइन सेवाओं को ऑनलाइन कर रहे हैं। ऐसे में लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही बैंक में जाने की कोशिश करें। अगले महीने यानी जून महीने में बैंक जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी हासिल कर ले, वर्ना बैंक जाना आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है।
यहां जानिए किस-किस बैंक रहेंगे बंद
06 जून- रविवार12 जून- दूसरा शनिवार13 जून- रविवार15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व- इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे20 जून- रविवार25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती- जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद26 जून- दूसरा शनिवार27 जून- रविवार30 जून- रेमना नी- इजवाल में बैंक बंदो