बेंगलुरू : गोदाम में विस्फोट, दो लोगों की मौत, पांच घायल

By भाषा | Updated: September 23, 2021 21:57 IST2021-09-23T21:57:43+5:302021-09-23T21:57:43+5:30

Bangalore: Explosion in godown, two killed, five injured | बेंगलुरू : गोदाम में विस्फोट, दो लोगों की मौत, पांच घायल

बेंगलुरू : गोदाम में विस्फोट, दो लोगों की मौत, पांच घायल

बेंगलुरू, 23 सितंबर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में बृहस्पतिवार को एक इलाके में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। विस्फोट में मारे गए लोगों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बेंगलुरू दक्षिण के पुलिस उपायुक्त हरीश पांडेय ने यहां पत्रकारों को बताया, " यह घटना सुबह करीब 11.30 बजे थरागुपेट के एक गोदाम में हुई। यह निश्चित रूप से पटाखों के कारण हुआ विस्फोट प्रतीत हो रहा है।"

इससे पहले पुलिस उपायुक्त ने कहा था कि विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई है, लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।

अधिकारी ने कहा कि गोदाम में विभिन्न प्रकार के 80 डिब्बे रखे गए थे। कम से कम एक या दो में विस्फोट हुआ।

उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ विस्फोट की वजह पर अपनी राय देंगे। इस खेप के स्रोत और मालिक का पता लगाया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि दो किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले लोगों ने इसकी आवाज सुनी जबकि स्थानीय लोगों को लगा कि भूकंप आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangalore: Explosion in godown, two killed, five injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे