दिल्ली हवाईअड्डे पर बहुरूपिया की गिरफ्तारी, हवाई घटनाक्रमों में सर्वाधिक चर्चित घटना, जानिए मामला

By भाषा | Published: January 29, 2020 06:32 PM2020-01-29T18:32:49+5:302020-01-29T18:32:49+5:30

हवाईअड्डों की सुरक्षा का दायित्व देखनेवाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी। सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘उपनिरीक्षक राजवीर सिंह द्वारा यात्री जयेश पटेल की असाधारण जांच किए जाने की घटना को वैश्विक सूची में स्थान मिला है जो सीआईएसएफ के लिए गर्व का विषय है।’’

Bahurupia's arrest at Delhi airport, the most talked about incident in aerial incidents, know the case | दिल्ली हवाईअड्डे पर बहुरूपिया की गिरफ्तारी, हवाई घटनाक्रमों में सर्वाधिक चर्चित घटना, जानिए मामला

सीआईएसएफ ने उसे पिछले साल आठ सितंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पकड़ा था।

Highlightsपिछले महीने जारी सीएनएन प्रकाशन ने संबंधित बहुरूपिया यात्री की तस्वीर प्रकाशित की।वह सफेद दाढ़ी और पगड़ी में दिखाई देता है।

सीआईएसएफ द्वारा पिछले साल दिल्ली हवाईअड्डे पर 80 साल के बुजुर्ग का भेष बनाकर अमेरिका जा रहे 32 साल के एक व्यक्ति का पकड़ा जाना विश्व के हवाई घटनाक्रमों में सीएनएन का सर्वाधिक चर्चित घटनाक्रम बन गया है।

हवाईअड्डों की सुरक्षा का दायित्व देखनेवाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी। सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘उपनिरीक्षक राजवीर सिंह द्वारा यात्री जयेश पटेल की असाधारण जांच किए जाने की घटना को वैश्विक सूची में स्थान मिला है जो सीआईएसएफ के लिए गर्व का विषय है।’’

सिंह ने कहा कि बहुरूपिया इसलिए पकड़ा जा सका क्योंकि बल वर्तमान में देश के 61 असैन्य हवाईअड्डों की सुरक्षा में तैनात अपने कर्मियों के लिए किसी व्यक्ति के व्यवहार से उसके बारे में पता लगा लेने और उसकी गहन तलाशी लेने जैसी प्रक्रियाओं पर काफी काम करता है।

पिछले महीने जारी सीएनएन प्रकाशन ने संबंधित बहुरूपिया यात्री की तस्वीर प्रकाशित की जिसमें वह सफेद दाढ़ी और पगड़ी में दिखाई देता है। सीआईएसएफ ने उसे पिछले साल आठ सितंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पकड़ा था।

अहमदाबाद निवासी पटेल अपनी दाढ़ी को सफेद रंग से रंगकर व्हीलचेयर पर न्यूयॉर्क की उड़ान पकड़ने के लिए पहुंचा था। उसने अपनी उम्र 81 साल बताकर कथित तौर पर फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया। दिल्ली पुलिस ने उसका मेकअप करनेवाले मेकअप कलाकार को भी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बुजुर्ग यात्री के रूप में दिखने के लिए जबरदस्त मेकअप के बावजूद पटेल को उपनिरीक्षक सिंह ने पकड़ लिया जो किसी बहुरूपिया के पकड़े जाने का एक बड़ा मामला है।’’ उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ सिंह को बल के शीर्ष सम्मान ‘महानिदेशक प्रशस्ति पत्र’ से सम्मानित करने की सिफारिश पहले ही कर चुकी है।

दिल्ली हवाईअड्डे पर ही इसी तरह की एक और घटना पिछले साल नवंबर में भी हुई थी। इस घटना में 48 वर्षीय एक व्यक्ति लुफ्तांसा एअरलाइन का नकली पायलट बनकर हवाईअड्डे पर घूम रहा था। इस घटना को भी चर्चित हवाई घटनाओं की सूची में जगह मिली है। भा

Web Title: Bahurupia's arrest at Delhi airport, the most talked about incident in aerial incidents, know the case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे