लाइव न्यूज़ :

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के घरवालों से मिले सीएम योगी?, 1000000 की आर्थिक सहायता और आवास

By राजेंद्र कुमार | Updated: October 15, 2024 18:12 IST

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच जिले में दो दिन पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिवार वालों से मंगलवार को मुलाकात की.

Open in App
ठळक मुद्देBahraich Violence: युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की.Bahraich Violence: संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. Bahraich Violence: न्याय दिलाना उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गत रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हिंसक संघर्ष के बाद मंगलवार को वहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इस बीच बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास सरकारी पर मुलाक़ात की. पीड़ित परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी के सामने अपनी बात रखी और न्याय की मांग की है. महसी विधानसभा सीट के विधायक सुरेश्वर सिंह रामगोपाल के परिवारों को सीएम आवास लेकर आए थे.

मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिजनों की बात सुंकट उन्हें आर्थिक मदद देने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. न्याय दिलाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.

मुख्यमंत्री आवास देने का ऐलान किया

बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के परिवार को सीएम योगी से मिलवाने लाए भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के अनुसार, सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से बात उन्हे आश्वस्त किया है कि सरकार के स्तर से उनकी मदद की जाएगी. पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात भी सीएम साहब ने कही है. इसके अलावा अंत्योदय कार्ड बनवाने के साथ ही मुख्यमंत्री आवास भी मदद के तौर पर दिया जाएगा. सुरेश्वर सिंह के मुताबिक मृतक रामगोपाल की पत्नी 10वीं तक पढ़ी हैं, जल्दी ही उसे संविदा या अन्य किसी पद पर नौकरी देने का ऐलान किया जाएगा.

सीएम योगी ने बहराइच की घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने आश्वासन भी पीड़ित परिवार को दिया है. सुरेश्वर सिंह का कहना है कि बहराइच में हुई हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही के मामले में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बहराइच में अब अमन चैन

बहराइच में महसी क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान हुए विवाद के बाद शुरू हुआ उपद्रव और आगजनी पर अब पुलिस ने नियंत्रण पा लिया है. रविवार की शाम शहर के अस्पताल चौराहे पर रेहुवा मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्रा की हत्या से नाराज होकर भीड़ ने अस्पताल चौराहे के पास स्थित नाई, टायर व एक किराना की दुकानों को आग के हवाले कर दिया था.

इसके बाद सोमवार को आक्रोशित भीड़ ने शहर की एक दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी की थी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी रात को कई घरों में खड़े वाहन जलाए गए थे. हिंसा पर उतारू लोगों पर नियंत्रण पाने के लिए बहराइच में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई थी.

पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर हिंसा के जिम्मेदार माने गए लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस के इस एक्शन के बाद मंगलवार को शहर में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. जिले की एसपी वृंदा शुक्ला के अनुसार, बहराइच में अब अमन चैन है. शहर में पुलिस गश्त कर रही है. अभी जिले में पुलिस की तैनाती में कमी नहीं की जाएगी.

टॅग्स :योगी आदित्यनाथलखनऊउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा