लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बाबूलाल गौर का निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2019 07:30 IST

बाबूलाल गौर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और मंगलवार शाम उनकी तबीयत और गंभीर हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार ब्लड प्रेशर कम होने के साथ पल्स रेट भी गिर गया था।

Open in App
ठळक मुद्देबाबूलाल गौर 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक रहे थे मध्य प्रदेश के सीएमभोपाल के एक अस्पताल में हुआ बाबूलाल गौर का निधन, पिछले कई समय से थे बीमार

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल गौर का बुधवार सुबह निधन हो गया। वह 89 साल के थे। बाबूलाल का निधन भोपाल के नर्मदा अस्पताल में हुआ। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और मंगलवार शाम उनकी तबीयत और गंभीर हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार ब्लड प्रेशर कम होने के साथ पल्स रेट भी गिर गया था। गौर पिछले 14 दिन से नर्मदा अस्पताल में भर्ती थे और वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे। उनकी किडनी भी पूरी तरह से काम नहीं कर रही थी।

राज्य के कद्दावर नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले बाबूलाल गौर भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा सीट से 10 बार चुनाव जीतने में सफल रहे थे। वह 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। बाबूलाल गौर 1974 में पहली बार एक उप-चुनाव के साथ निर्दलीय के तौर पर विधान सभा पहुंचे थे। वह मध्य प्रदेश विधान सभा में सितंबर 2002 से दिसंबर 2003 के बीच विपक्ष के नेता भी रहे।

बाबूलाल गौर को इसी साल जुलाई में तबीयत खराब होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। एंजियोप्लास्टी के बाद वह 27 जुलाई को वापस भोपाल लौट आए थे। बाबूलाल के खराब तबीयत की जानकारी मिलने के बाद कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के मौजूदा सीएम कमलनाथ भी उनसे मिले थे और जल्द ठीक होने की शुभकामना दी थी। राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी।

आपातकाल के दौरान जेल में भी रहे बाबूलाल गौर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 2 जून 1930 को जन्में बाबूलाल गौर सक्रिय राजनीति में आने से पहले श्रमिकों के हित के लिए अनेक आंदोलनों में भाग लिया करते थे। उन्होंने जेपी आंदोलन में भी हिस्सा लिया और आपातकाल के दौरान करीब 19 महीने जेल में रहे।

बाबूलाल गौर के निधन पर मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया। राकेश सिंह ने लिखा, 'यह कहते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है कि हमारे मार्गदर्शक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल जी गौर अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे।'

टॅग्स :मध्य प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत