'जय श्री राम' को लेकर बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- 'बंगाल के लोग जल्द ही उनको खाड़ी से दूर फेंकेंगे'

By पल्लवी कुमारी | Published: June 5, 2019 04:01 PM2019-06-05T16:01:22+5:302019-06-05T16:01:22+5:30

बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच अभी पोस्टकार्ड को लेकर भी विवाद चल रहा है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 10 लाख 'जय श्रीराम' लिखा हुआ पोस्टकार्ड भेजने का दावा किया है।

babul Supriyo tweet against mamata banerjee over jai Shree Ram chant | 'जय श्री राम' को लेकर बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- 'बंगाल के लोग जल्द ही उनको खाड़ी से दूर फेंकेंगे'

बाबुल सुप्रियो

Highlightsबाबुल सुप्रियो ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ममता बनर्जी किसी भी धर्म का सम्मान नहीं करती हैं।बाबुल सुप्रियो को मोदी सरकार की दूसरी कैबिनेट में भी जगह मिली है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में अब 'जय श्रीराम'  को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। बाबूल सुप्रियों ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभी ममता बनर्जी की वो पागल करने वाली भाषण सुनी है।  वह बीजेपी पर चिल्लाकर धमकी दे रही थीं। मैं इतना कह सकता हूं कि उनकी एक्सपायरी डेट अब पास में है और इंशाअल्लाह बंगाल के लोग उनकी टीएमसी को जल्द से जल्द बंगाल की खाड़ी से दूर फेंक देंगे।'

बाबुल सुप्रियो ने एक दूसरे ट्वीट में कहा है, ममता बनर्जी  और तृणमूल कांग्रेस के गंदी और बदबूदार हिंसा में लिप्त राजनीति करने वाले पुराने जमाने के वो लोग हैं। तृणमूल कांग्रेस  ने 'जय श्री राम' का राजनीतिकरण किया, उनसे मैं यह कहूंगा, ''आपके ख्यालों में अगर राम हैं, तो कुछ अच्छा होगा, आपके गुस्से में भी अगर राम हैं तो कुछ अच्छा ही होगा।' 

बाबुल सुप्रियो ने अपने एक तीसरे ट्वीट में लिखा, ममता बनर्जी किसी भी धर्म का सम्मान नहीं करती हैं। ना ही वो किसी समय और जगह को देखकर फैसला लेती हैं। बंगाली उनको पश्चिम बंगाल के सीएम के तौर पर देखकर शर्मिंदा होते हैं। 

बता दें की बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच अभी पोस्टकार्ड को लेकर भी विवाद चल रहा है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 10 लाख 'जय श्रीराम' लिखा हुआ पोस्टकार्ड भेजने का दावा किया था। जिसके बाद अब टीएमसी ने इस पर पलटवार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को 20 लाख पोस्टकार्ड भेजने का फैसला किया है। इस पोस्टकार्ड में 'जय हिंद, जय बांग्ला' लिखा होगा।  

Web Title: babul Supriyo tweet against mamata banerjee over jai Shree Ram chant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे