"बाबा सिद्दीकी जल्द ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे", अजित पवार ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 9, 2024 10:56 AM2024-02-09T10:56:55+5:302024-02-09T11:01:53+5:30

एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने पूर्व कांग्रेसी नेता बाबा सिद्दीकी द्वारा गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा देने के बाद ऐलान किया है कि वो जल्द ही उनकी पार्टी में शामिल होंगे।

"Baba Siddiqui will join Nationalist Congress Party", said Ajit Pawar | "बाबा सिद्दीकी जल्द ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे", अजित पवार ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsएनसीपी प्रमुख अजित पवार ने बाबा सिद्दीकी के कांग्रेसी से इस्तीफा देने के बाद किया बड़ा ऐलानडिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि बाबा सिद्दीकी जल्द ही एनसीपी में शामिल होगे बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं, वो कांग्रेस गठबंधन की सरकार में मंत्री भी रहे हैं

पुणे:महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित पवार ने पूर्व कांग्रेसी नेता बाबा सिद्दीकी द्वारा गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहा कि वो जल्द ही एनसीपी में शामिल होंगे। इसके साथ ही पवार ने यह भी कहा कि रविवार को कुछ और बड़े नेता एनसीपी में शामिल हो सकते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शुक्रवार को पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ''बाबा सिद्दीकी 10 फरवरी की शाम को एनसीपी में शामिल होंगे और 11 फरवरी को कुछ और लोग पार्टी में शामिल होंगे।''

बीते गुरुवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी ने कहा कि वह आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि अब कांग्रेस पार्टी में उनकी कोई 'जरूरत' नहीं है। इस्तीफे के बाद बाबा सिद्दीकी ने कहा, "मुझे निर्णय लेना था और मैंने निर्णय ले लिया है। जब आपको कोई बात समझ में न आए और बार-बार कहे जाने पर भी उसमें सुधार न हो तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि अब आपकी जरूरत नहीं है और आपको आगे बढ़ जाना चाहिए तो मैं आगे बढ़ गया हूं।''

वहीं सिद्दीकी के इस्तीफे के बाद मुंबई कांग्रेस प्रमुख वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने उन पर निशाना साधा और कहा कि उनके इस्तीफे से सबसे पुरानी पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा, "लोग कपड़े की तरह पार्टियां बदल रहे हैं। वह अपने स्वार्थ के लिए गए हैं। उन लोगों के बारे में क्या कहा जाए जो उनकी पार्टी और विचारों के नहीं हैं? आज, जब कांग्रेस को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। हालांकि लोग कांग्रेस में आते हैं और जाते हैं। हमारी पार्टी एक विचार है और विचार कभी नहीं मरते। कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में और मजबूती से काम करेगी।''

बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे और उन्होंने साल 2004 से 2008 तक खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया था। इसके अलावा वो दो बार नगर निगम पार्षद के रूप में भी काम कर चुके हैं।

सिद्दीकी मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में भी पार्टी के लिए काम कर चुके हैं।

Web Title: "Baba Siddiqui will join Nationalist Congress Party", said Ajit Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे