राहुल गांधी की झप्पी के मुरीद हुए योग गुरु रामदेव, कही ये बड़ी बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 21, 2018 12:29 PM2018-07-21T12:29:48+5:302018-07-21T12:29:48+5:30

 शुक्रवार को हुई संसदीय कार्यवाही पर हर किसी की तरह बाबा रामदेव की निगाहें टिकी थीं। ऐसे में रामदेव ने पीएम मोदी को राहुल गांधी की झप्पी देने की तारीफ की

baba ramdev like rahul gandhi huge policy monsoon session loksabha no confidence motion | राहुल गांधी की झप्पी के मुरीद हुए योग गुरु रामदेव, कही ये बड़ी बात

राहुल गांधी की झप्पी के मुरीद हुए योग गुरु रामदेव, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली,21 जुलाई:  शुक्रवार को हुई संसदीय कार्यवाही पर हर किसी की तरह बाबा रामदेव की निगाहें टिकी थीं। ऐसे में रामदेव ने पीएम मोदी को राहुल गांधी की झप्पी देने की तारीफ की, उन्होंने कहा कि उन्हें भी राहुल की झप्पी अच्छी लगी है।

खबर के मुताबिक रायपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे रामदेव ने इस पर बात करते हुए कहा है कि राजनीति में परस्पर बैर नहीं होना चाहिए बल्कि मुद्दों पर आधारित विरोध होना चाहिए।  राहुल के मुरीद होते हुए उन्होंने कहा कि ये अच्छी शुरुआत हुई है इस पर बैर मन में ना हो। जो विरोध हो वह मुद्दा आधारित हो। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि संसद में मुद्दो पर बहस हुई है। हर किसी ने अपने अधिकारों का उपयोग किया। ऐसे में ये अलग बात है कि विपक्ष पर सत्ता पक्ष भारी रहा क्योंकि उनका संख्या बल भारी है। इतना ही नहीं रामदेव ने बात करते हुए कहा कि किसी भी तरीके से मौलिक और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए, यह एक सोशल जस्टिस की बात है। 

गौरबतल है कि संसद में भाषण देते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्‍त हमला करने के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने खुद को 'पप्‍पू' कहा। इसके बाद उन्‍होंने पीएम मोदी को गले भी लगा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी को ऑंख भी मारी। कई लोगों ने कहा कि राहुल गांधी मलयालम एक्ट्रेस प्रिया वारियर से सीख रहे हैं। खुद प्रिया ने भी राहुल के ऑंखों के इशारे देख कर कहा है कि उन्हें राहुल गांधी को ऐसे देख काफी अच्छा लगा। लेकिन आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी संसद में ऑंखों पर या ऑंखों से इशारे किए हो, इससे पहले भी मानसून सत्र के दौरान राहुल गांधी ने ऑंखों का जिक्र किया है। 

राहुल गांधी ने आगे कहा, ''हर कोई मानवीय काम करता है और उस मानवीत काम को हर किसी को बताता है। लेकिन सुषमा जी दुनिया में पहली शख्स हैं जो छिप कर मानवीय कार्य करती हैं। मैंने आपसे पूछ था आपको और आपके परिवार को कितना पैसा मिला। भ्रष्टाचार के जिन्न को कितने में बचाया बचाया आपने।''

Web Title: baba ramdev like rahul gandhi huge policy monsoon session loksabha no confidence motion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे