बाबा रामदेव सिर्फ चेहरा हैं, पतंजलि आयुर्वेद की 94 परसेंट हिस्से के मालिक हैं आचार्य बालकृष्ण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2019 21:15 IST2019-08-23T21:15:50+5:302019-08-23T21:15:50+5:30

एम्स ऋषिकेश ने बताया है कि आचार्य बालकृष्ण को इमर्जेंसी में भर्ती किया गया है और उनकी हालत मे सुधार हो रहा है। अस्पताल से जारी बयान के मुताबिक, उनका ब्लड प्रेशर, ईसीजी और इको आदि जांच की रिपोर्ट नॉर्मल आई है।

Baba Ramdev is just the face Acharya Balkrishna The man who owns 94 per cent of Patanjali Ayurved | बाबा रामदेव सिर्फ चेहरा हैं, पतंजलि आयुर्वेद की 94 परसेंट हिस्से के मालिक हैं आचार्य बालकृष्ण

फाइल फोटो

Highlightsआचार्य बालकृष्ण पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के महासचिव भी हैं।बालकृष्ण के खिलाफ 2011 में सीबीआई ने धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया था। उन पर फर्जी डिग्री और कागजात के आरोप लगे थे। उनका पासपोर्ट भी फर्जी बताया गया था।

योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण (47) को शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। शुरू में कहा गया कि आचार्य बालकृष्ण को दिल का दौरा पड़ा है, हालांकि योग गुरु बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने इस बात का खंडन करते हुए कहा है कि यह हार्ट अटैक का नहीं बल्कि फूड पॉयजनिंग का मामला है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण दुनिया के अमीरों की सूची में कई दिग्गजों से भी काफी आगे हैं। आचार्य बालकृष्ण के पास 4.9 अरब डॉलर की संपत्ति है। एक और खास बात यह है कि पतंजलि को लोग भले ही रामदेव के नाम से जानते हैं लेकिन पतंजलि आयुर्वेद में 94 फीसदी हिस्सा बालकृष्ण का है।

बालकृष्ण के खिलाफ 2011 में सीबीआई ने धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया था। उन पर आरोप लगा था कि उनकी ज़्यादातर डिग्री और कागजात फर्जी हैं, जिसमें उनका पासपोर्ट भी शामिल था।

आचार्य बालकृष्ण पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के महासचिव भी हैं, जो क़रीब 5,000 पतंजलि क्लीनिक की देखभाल करती है और एक लाख से ज्यादा योग कक्षाओं का संचालन करती है। बालकृष्ण पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति भी हैं, जिसकी योजना जड़ी-बूटी पर आधारित दवाओं की शिक्षा का विस्तार करने की है।

आज की तारीख़ में पतंजलि आयुर्वेदिक दवाओं के साथ ही एफएमसीजी उत्पाद भी बेचती है। बालकृष्ण का जन्म नेपाल में हुआ था। 2006 में इन्होंने रामदेव के साथ मिलकर 'पतंजलि आयुर्वेद' की स्थापना की।

Web Title: Baba Ramdev is just the face Acharya Balkrishna The man who owns 94 per cent of Patanjali Ayurved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे