आजम खान ने जयाप्रदा को एक लाख से अधिक वोटों से हराया, तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी

By भाषा | Published: May 24, 2019 12:14 AM2019-05-24T00:14:24+5:302019-05-24T01:23:06+5:30

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाले राजग का करीब 350 सीटों के साथ केन्द्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। रुझानों के अनुसार कांग्रेस के 50 सीटों तक ही सिमटने के ही आसार नजर आ रहे हैं ।

Azam Khan win rampur seat against Jaya Prada lok sabha election result 2019 | आजम खान ने जयाप्रदा को एक लाख से अधिक वोटों से हराया, तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी

आजम खान ने जयाप्रदा को एक लाख से अधिक वोटों से हराया, तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी

Highlights 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेपाल सिंह रामपुर लोकसभा सीट से जीते थे।रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के आजम खान ने भाजपा की प्रत्याशी जया प्रदा को एक लाख से अधिक वोटो से हरा दिया।

रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के आजम खान ने भाजपा की प्रत्याशी जया प्रदा को एक लाख से अधिक वोटो से हरा दिया। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सपा प्रत्याशी आजम खान ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी जया प्रदा को एक लाख 9 हजार 997 वोटों से हरा दिया। खान को पांच लाख 59 हजार 177 वोट मिले जबकि जया प्रदा को चार लाख 49 हजार 180 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी संजय कपूर को 35 हजार नौ वोट मिले। यूपी की 60 लोकसभा सीटों पर एनडीएन ने बढ़त बनाई हुई है।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाले राजग का करीब 350 सीटों के साथ केन्द्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। रुझानों के अनुसार कांग्रेस के 50 सीटों तक ही सिमटने के ही आसार नजर आ रहे हैं । जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी देश के तीसरे और पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री है जो लोकसभा में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे । इसके साथ ही उन्होंने दूसरी बार इस धारणा को धराशाही कर दिया कि केन्द्र की सत्ता में अब गठबंधन का दौर शायद ही खत्म हो। चुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस के 50 सीटों तक ही सिमटने के ही आसार नजर आ रहे हैं । इस चुनाव ने 68 बरस के नरेंद्र दामोदरदास मोदी को पिछले कई दशकों में सबसे लोकप्रिय नेता बना दिया ।

Web Title: Azam Khan win rampur seat against Jaya Prada lok sabha election result 2019