लोकसभा से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं आजम खान, दिए भविष्य की राजनीति के ये संकेत!

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 3, 2019 08:35 AM2019-06-03T08:35:52+5:302019-06-03T08:35:52+5:30

रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के आजम खान ने भाजपा की प्रत्याशी जया प्रदा को एक लाख से अधिक वोटो से हराया था। लेकिन रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो लोकसभा से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं।

Azam Khan says Thinking of resigning from parliament, possibility to contest next Assembly polls | लोकसभा से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं आजम खान, दिए भविष्य की राजनीति के ये संकेत!

आजम खान (फाइल फोटो)

Highlightsआजम खान ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि वह लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। रामपुर लोकसभा सीट पर आजम खान ने जया प्रदा को एक लाख से अधिक वोटो से हराया था।

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद आजम खान ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफे के संकेत दिए। आजम खान ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि वह लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उन्हें रास्ते से हटाने के लिए गंभीर आपराधिक आरोप लगाए हैं ताकि हिस्ट्रीशीटर बताकर उनका एनकाउंटर किया जा सके। गौरतलब है कि रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के आजम खान ने भाजपा की प्रत्याशी जया प्रदा को एक लाख से अधिक वोटो से हराया था।

रामपुर की बदहाली से चिंतित

आजम खान ने कहा है कि रामपुर में कोई डॉक्टर या स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। हम एक अस्पताल चला रहे हैं और उसे भी बंद करने की कोशिशें हो रही हैं। बैरेज का निर्माण रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने पर विचार कर रहा हूं। आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकता हूं।

बीजेपी सरकार पर लगाए थे आरोप

आजम खान ने लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा, 'मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे मैं सबसे बड़ा अपराधी, सबसे बड़ा आतंकवादी, राष्ट्रविरोधी और देशद्रोही हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह का व्यवहार तो डकैत सुल्ताना और डकैत मान सिंह के साथ भी नहीं हुआ होगा। यदि सरकार और सत्ता में बैठे लोगों पर सब छोड़ दिया जाए तो वे मुझे गोली मार सकते हैं।’’

Web Title: Azam Khan says Thinking of resigning from parliament, possibility to contest next Assembly polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे