अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज (शनिवार, 9 नवंबर) सुनाए अपने फैसले में विवादित भूमि को राम लला विराजमान को देने और सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन देने का फैसला किया है। कोर्ट ने 2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के इस जमीन को तीनों पक्षों में बांटने को भी अनुचित बताया।
कोर्ट ने साथ ही मस्जिद पर मालिकाना हक के दावे के लिए शिया वक्फ बोर्ड और मंदिर में पूजा के अधिकार के लिए दायर निर्मोही अखाड़े की याचिकाओं को भी खारिज कर दिया। अयोध्या की 2.77 एकड़ की विवादित जमीन को लेकर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने आज सुनाए गए अपने ऐतिहासिक फैसले में कहा कि पुरातत्व सर्वेक्षण के अनुसार मस्जिद के नीचे मंदिर के अवशेष मिलने के प्रमाण मिले थे और पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट पर संदेह नहीं किया जा सकता है।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले पर सुनाए गए फैसले से इस पर जारी करीब पिछले 70 वर्षों के विवाद का भी पटाक्षेप हो गया है।
09 Nov, 19 07:14 PM
यह क्षण मेरी कामना पूर्ण होने का है, ईश्वर ने मुझे विशाल आंदोलन में योगदान देने का अवसर दिया जो भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के बाद सबसे बड़ा आंदोलन था : आडवाणी।
09 Nov, 19 06:12 PM
इन सारी बातों को लेकर कभी भी, कहीं भी किसी के मन में कोई भी कटुता रही हो तो उसे भी तिलांजलि देने का दिन है। नए भारत में भय, कटुता, नकारात्मकता का कोई स्थान नहीं है: पीएम मोदी
09 Nov, 19 06:11 PM
इन सारी बातों को लेकर कभी भी, कहीं भी किसी के मन में कोई भी कटुता रही हो तो उसे भी तिलांजलि देने का दिन है। नए भारत में भय, कटुता, नकारात्मकता का कोई स्थान नहीं है: पीएम मोदी
09 Nov, 19 06:10 PM
09 Nov, 19 06:09 PM
भारत की न्यायपालिका के इतिहास में भी आज का ये दिन एक स्वर्णिम अध्याय की तरह है। इस विषय पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सबको सुना और बहुत धैर्य से सुना और पूरे देश के लिए ख़ुशी की बात है कि सर्वसम्मति से फैसला दिया: पीएम मोदी
09 Nov, 19 06:09 PM
फैसला आने के बाद जिस प्रकार हर वर्ग, हर समुदाय और हर पंथ के लोगों सहित पूरे देश ने खुले दिल से इसे स्वीकार किया है, वो भारत की पुरातन संस्कृति, परंपराओं और सद्भाव की भावना को प्रतिबिंबित करता है: पीएम मोदी
09 Nov, 19 06:08 PM
पूरी दुनिया ये तो मानती है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है, लेकिन आज दुनिया ने ये भी जान लिया है कि भारत का लोकतंत्र कितना जीवंत और मजबूत है: पीएम मोदी
09 Nov, 19 06:06 PM
आज सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसे महत्वपूर्ण मामले पर फैसला सुनाया है, जिसके पीछे सैकड़ों वर्षों का दीर्घकालीन इतिहास है। पूरे देश की इच्छा थी कि इस मामले की अदालत में रोज सुनवाई हो, जो हुई और आज निर्णय आ चुका है। दशकों तक चली न्याय प्रकिया का अब समापन हो गया है: पीएम
09 Nov, 19 06:03 PM
09 Nov, 19 06:01 PM
09 Nov, 19 05:59 PM
अयोध्या पर विभिन्न देशों के दूतों को विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जा रही है।
09 Nov, 19 05:54 PM
उ.प्र. में पूरी तरह से शांति का माहौल, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं: पुलिस महानिदेशक
अयोध्या पर उच्च्तम न्यायालय के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी तरह से अमन चैन का माहौल है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा कि ''प्रदेश के किसी भी हिस्से से किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। हम समूचे प्रदेश पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और हमारी टीमें अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि अयोध्या फैसले से पहले और बाद में सोशल मीडिया, इमरजेंसी 112 नंबर पर आने वाली फोन कॉल और मीडिया से प्राप्त सूचनाओं पर नजर रखने के लिए पहली बार उत्तर प्रदेश पुलिस के 112 मुख्यालय पर ‘इमरजेंसी आपरेशन सेंटर’ बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरूण ने पत्रकारों को बताया, ‘‘इमरजेंसी आपरेशन सेंटर पुलिस के 112 मुख्यालय में बनाया गया है। यहां जोन वार डेस्क बनाये गये हैं जो 112 की कॉल, सोशल मीडिया, मीडिया से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर नजर रख रहे हैं। अगर कहीं जरूरत पड़ी तो पीआरवी, क्यूआरटी, पीएएसी आदि बल भेजे जाने के निर्देश दिये जायेंगे।’’ उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर दमकल, अभिसूचना, सीआरपीएफ, जीआरपी, आरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी तथा सीआईएसएफ के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं। यहां पर मोबाइल डेटा टर्मिनल, रेडियो, इन्टरनेट, सैटेलाइट फोन, हाई फ्रीकेंवसी रेडियो जैसी संचार सुविधायें मौजूद हैं। यह इमरजेंसी सेंटर 24 घंटे चलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह तथा अन्य अधिकारियों के साथ इस सेंटर का निरीक्षण किया और हर तैयारी को नजदीकी से देखा।
09 Nov, 19 05:35 PM
PMO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे
09 Nov, 19 05:15 PM
बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद और अन्य लोग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आवास पर एक बैठक के लिए पहुंचे।
09 Nov, 19 04:33 PM
पुनर्विचार याचिका नहीं दायर करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड
सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से जफर फारुकी ने कहा कि बोर्ड अयोध्या विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेगा। बोर्ड की ओर से फैसले का स्वागत किया गया है और उन्होंने कहा कि हम पहले से कह चुके हैं कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसे दिल से माना जाएगा।
09 Nov, 19 04:24 PM
5 बजे देश को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित कर सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह लिखा है। पीएम मोदी का संबोधन इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाया है। साथ ही करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए भी आज ही पहला जत्था रवाना हुआ है।
09 Nov, 19 03:30 PM
मौलाना कल्बे जवाद का बयान
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा, 'हम विनम्रता से सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार करते हैं, मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि ज्यादातक मुस्लिमों ने फैसला स्वीकार कर लिया है और विवाद खत्म हो गया है। हालांकि ये उनका (मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड) का अधिकार है कि वे रिव्यू पिटिनश दाखिल करे। मेरे हिसाब से मामले को अब खत्म हो जाना चाहिए।'
09 Nov, 19 02:32 PM
एमएनस प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, मैं आज खुश हूं, सभी कारसेवकों जिन्होंने इस पूरे संघर्ष में बलिदान दिया...उनका बलिदान बेकार नहीं गया है। राम मंदिर जल्द बनना चाहिए। मेरी इच्छा है कि राम मंदिर के साथ ही देश में राम राज्य आए।
09 Nov, 19 02:32 PM
प्रियंका गांधी ने सभी से की अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील।
09 Nov, 19 01:31 PM
अयोध्या फैसले पर बाबा रामदेव का बयान
अयोध्या फैसले पर बाबा रामदेव: 'ये एक ऐतिहासिक फैसला है। एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। मुस्लिम पक्ष को जमीन अवांटित करने के फैसला का स्वागत करता हूं, मेरा मानना है कि हिंदू भाइयों को मस्जिद निर्माण में भी सहयोग देना चाहिए।'
09 Nov, 19 01:28 PM
अयोध्या फैसले पर श्री श्री रविशंकर ने कहा, 'ये एक ऐतिहासिक फैसला, मैं इसका स्वागत करता हूं। ये केस लंबे समय से चल रहा था और आखिरकार नतीजे पर पहुंच गया है। समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखना चाहिए।'
09 Nov, 19 01:09 PM
हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं: मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, 'हम सु्प्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। ये मामला दशकों से चल रहा था और अब ये सही फैसले पर पहुंच गया है। इसे जीत-हार के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। हम साथ ही समाज में हर किसी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हैं।'
09 Nov, 19 01:01 PM
अयोध्या फैसले पर पीएम मोदी: 'यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा। हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है। भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय देना है।'
09 Nov, 19 01:00 PM
अयोध्या फैसले पर पीएम मोदी: सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई वजहों से महत्वपूर्ण है। यह बताता है कि किसी विवाद को सुलझाने में कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना अहम है। हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया। न्याय के मंदिर ने दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान कर दिया।
09 Nov, 19 12:58 PM
अयोध्या फैसले को हार जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए: पीएम मोदी
देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है। देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें।
09 Nov, 19 12:43 PM
इसके बदले में हमें 100 एकजड जमीन भी दें क्या फायदा: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कमाल फारूकी ने कहा, 'इसके बदले में हमें 100 एकड़ जमीन भी दें तो कोई फायदा नहीं है। हमारी 67 एकड़ जमीन पहले ही अधिग्रहित की हुई है तो हमको दान में क्या दे रहे हैं वो? हमारी 67 एकड़ जमीन लेने के बाद 5 एकड़ दे रहे हैं। ये कहां का इंसाफ है?'
09 Nov, 19 12:39 PM
अयोध्या फैसले पर कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, हम राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में हैं। इस फैसले ने न सिर्फ मंदिर निर्माण के लिए रास्ता साफ किया है बल्कि बीजेपी और अन्य लोगों के लिए इसके राजनीतिकरण के दरवाजे भी बंद कर दिए।'
09 Nov, 19 12:36 PM
कांग्रेस भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण की पक्षधर है: रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से ये पूछे जाने पर कि क्या अयोध्या में मंदिर बनना चाहिए, उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ चुका है, स्वाभाविक तौर पर आपके सवाल का जवाब हां मे हैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण की पक्षधर है।'
09 Nov, 19 12:27 PM
हम रिव्यू पिटिशन दाखिल करने पर करेंगे विचार: जफरयाब जिलानी
जफरयाब जिलानी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड: 'अगर हमारी समिति सहमति जताती है तो हम एक पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे। ये हमारा अधिकार है और सुप्रीम कोर्ट के नियमों में भी आता है।'
09 Nov, 19 11:45 AM
अयोध्या मामले के एक पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा, 'मैं खुश हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार फैसला सुना दिया है, मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं।'
09 Nov, 19 11:43 AM
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अयोध्या फैसले पर कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सभी को सम्मान करना चाहिए, ये सामाजिक सौहार्द के लिए ठीक होगा। इस मामले अब और कोई विवाद नहीं होना चाहिए, मेरी लोगों से यही अपील है।'
09 Nov, 19 11:42 AM
अयोध्या फैसले पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'हर किसी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए और शांति बनाए रखनी चाहिए।'
09 Nov, 19 11:39 AM
सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील का बयान
अयोध्या फैसला: सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा, 'हम फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन हम संतुष्ट नहीं हैं, हम आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे।'
09 Nov, 19 11:31 AM
हिंदू महासभा के वकील वरुण कुमार सिन्हा: 'ये एक ऐतिहासिक फैसला है। इस फैसले के साथ, सुप्रीम कोर्ट ने अनेकता में एकता का संदेश दिया है।'
09 Nov, 19 11:29 AM
हिंदू महासभा के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुस्लिमों को अयोध्या के प्रमुख स्थान पर 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन दी जाए।'
09 Nov, 19 11:23 AM
अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाए केंद्र सरकार: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट की पांचों जजों की पीठ ने विवादित जमीन हिन्दुओं को सौंपने का आदेश दिया। केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण के लिए 3-4 महीनों के अंदर एक ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया गया है। यह जमीन अभी केंद्र सरकार के पास रहेगी और बाद में ट्रस्ट को दी जाएगी। (ANI)
09 Nov, 19 11:24 AM
सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में 5 एकड़ की जमीन दी जाए: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। (ANI)
09 Nov, 19 11:18 AM
विवादित जमीन मंदिर निर्माण के लिए, मुस्लिमों के लिए वैकल्पिक जमीन
सुप्रीम कोर्ट का आदेश: 'केंद्र सरकार 3-4 महीने में विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन करे और उसे जमीन सौपें। अयोध्या में 5 एकड़ की जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी जाए।'
09 Nov, 19 11:15 AM
हिंदू इस स्थान को भगवान राम की जन्मभूमि मानते हैं, यहां तक कि मुसलमान भी विवादित स्थल के बारे में यही कहते हैं: सुप्रीम कोर्ट (PTI)
09 Nov, 19 11:14 AM
सुप्रीम कोर्ट: हाई कोर्ट का जमीन को तीन हिस्सों में बांटने का फैसला तर्कसंगत नहीं था।
09 Nov, 19 11:11 AM
इस बात के सबूत नहीं हैं कि मुस्लिमों ने मस्जिद का त्याग कर दिया था। हिंदू हमेशा से मानते रहे हैं कि मस्जिद का भीतरी हिस्सा ही भगवान राम की जन्मभूमि है। यह साबित हुआ है कि मुस्लिम ढांचे के भीतर इबादत करते थे और हिंदू उसके बाहर पूजा करते थे। (ANI)
09 Nov, 19 11:09 AM
सुप्रीम कोर्ट: मुसलमानों द्वारा मस्जिद को नहीं छोड़ा गया था। हालांकि हिंदू राम चबूतरा में पूजा करना जारी रखा था लेकिन उन्होंने गर्भगृह पर भी स्वामित्व का दावा किया। (ANI)
09 Nov, 19 11:08 AM
न्यायालय ने कहा कि पुरातात्विक साक्ष्यों को महज राय बताना एएसआई के प्रति बहुत अन्याय होगा। न्यायालय ने विवादित स्थल पर पुरातात्विक साक्ष्यों को महत्व दिया: सु्प्रीम कोर्ट (PTI)
09 Nov, 19 11:06 AM
राजस्व रिकार्ड के अनुसार विवादित भूमि सरकारी है: सुप्रीम कोर्ट (PTI)
09 Nov, 19 10:33 AM
शिया वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज
चीफ जस्टिस ने फैसला पढ़ना शुरू किया। पांच जजों ने सर्वसम्मित से 1946 में फैजाबाद कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर शिया वक्फ बोर्ड की स्पेशल लीव पिटिशन (SLP) खारिज की। शिया वक्फ बोर्ड का दावा विवादित ढांचे को लेकर था जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया। (PTI)
09 Nov, 19 11:04 AM
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'बाबरी मस्जिद का निर्माण खाली जगह पर नहीं हुआ था, ASI के निष्कर्षों से साबित हुआ कि जमीन के नीचे का ढांचा इस्लामिक नहीं था। नष्ट किए गए ढांचे के नीचे मंदिर था।' (PTI)
09 Nov, 19 11:02 AM
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इस बात के सबूत हैं कि राम चबूतरा, सीता रसोई की पूजा हिंदुओं द्वारा अंग्रेजों के आने से पहले से की जाती थी। रिकॉर्ड्स में मौजूद साक्ष्य दिखाते हैं कि हिंदुओं का विवादित जमीन के बाहरी अहाते पर अधिकार था।
09 Nov, 19 10:48 AM
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'हिंदुओं की इस आस्था कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था, निर्विवाद है।'
09 Nov, 19 10:53 AM
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'हिंदुओं की आस्था और विश्वास है कि भगवान राम का जन्म गुबंद के नीचे हुआ था। आस्था व्यक्तिगत विश्वास का मामला है।'
09 Nov, 19 10:48 AM
पुरात्तव विभाग की रिपोर्ट संदेह से परे: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'निर्मोही अखाड़ा सिर्फ एक मैनेजमेंट है। निर्मोही अखाड़ा शबैत नहीं है। पुरातत्व रिपोर्ट पर सवाल उठाए गए थे। पुरातत्व सर्वे ऑफ इंडिया संदेह से परे है और उसकी खोज को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।'
09 Nov, 19 10:44 AM
बाबरी मस्जिद को मीर बाकी ने बनवाया था: CJI रंजन गोगोई
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, बाबरी मस्जिद को मीर बाकी ने बनवाया था। कोर्ट के लिए धर्मशास्त्र के क्षेत्र में जाना अनुचित है।
09 Nov, 19 10:42 AM
अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला पढ़ने में सुप्रीम कोर्ट को लग सकता है 30 मिनट का समय। कोर्ट ने फैसला पढ़ना शुरू किया।
09 Nov, 19 10:41 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में स्टेट कंट्रोल रूम में सुरक्षा बैठक कर रहे हैं।
09 Nov, 19 10:33 AM
CJP रंजन गोगोई ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुनाने से पहले चीफ जस्टिस ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील।
09 Nov, 19 10:07 AM
अजमेर में धारा 144 लागू
अयोध्या फैसला: राजस्थान सरकार ने अजमेर जिले में धारा 144 लागू की। सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे।
09 Nov, 19 10:06 AM
गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, आईबी प्रमुख अरविंद कुमार समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।
09 Nov, 19 10:02 AM
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे CJP रंजन गोगोई
अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला सुनाने के लिए चीफ जस्टिस रंजन गोगई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। सुबह 10.30 बजे आएगा फैसला।
09 Nov, 19 09:58 AM
नीतीश कुमार ने की शांति बनाए रखने की अपील
अयोध्या फैसला: 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को स्वीकार करना चाहिए, इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। हम हर किसी से अपील करते हैं कि नकारात्मक माहौल न बनाया जाएगा, सौहार्द बनाए रखना चाहिए।'
09 Nov, 19 09:54 AM
अयोध्या में स्थिति सामान्य: डीएम
अयोध्या जिले के डीएम अनुज झा ने कहा, 'विवादित भूमि को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है, हमने इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं, सुरक्षाबलों को शहर में तैनात किया गया है। शहर में सबकुछ सामान्य है, हम नकारात्मक तत्वों पर नजर रखेंगे।'
09 Nov, 19 09:50 AM
अयोध्या फैसले से पहले सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के ऑफिस के बाहर एकत्र हुए वकील। पांच जजों की बेच सुबह 10.30 बजे सुनाएगी फैसला।
09 Nov, 19 09:21 AM
मोहन भागवत की दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
09 Nov, 19 09:19 AM
अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
उत्तर प्रदेश के डीजीपी का बयान, अयोध्या में पैरामिलिट्री बल तैनात किए गए हैं, हवाई निगरानी की जा रही है। खुफिया एजेंसियों को तैयार रखा गया है, तलाशी अभियान भी जारी है। अयोध्या में निगरानी के लिए एक एडीजी स्तर के अधिकारी को भी तैनात किया गया है।
09 Nov, 19 09:17 AM
सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
दिल्ली में अयोध्या भूमि विवाद पर फैसले से पहले सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा बल तैनात, धारा 144 लागू।
09 Nov, 19 09:15 AM
अयोध्या में स्थिति सामान्य
उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी आशुतोष पांडेय ने अयोध्या में कहा, श्रद्धालु श्री राम लाल मंदिर जा रहे हैं। मंदिर जाने पर कोई रोक नहीं है। सभी बाजार खुले हैं। स्थिति पूरी तरह सामान्य।
09 Nov, 19 08:56 AM
जैसलमेर में धारा 144 लागू
अयोध्या फैसले से पहले राजस्थान के जैसेलमेर में 30 नवंबर 2019 तक धारा-144 लागू कर दी गई है।
09 Nov, 19 08:42 AM
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई समेत सभी पांचों जजों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। सुप्रीम कोर्ट के बाहर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम।
09 Nov, 19 08:39 AM
अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, यूपी में धारा 144 लागू
अयोध्या में आज आने वाले जमीन विवाद के फैसले से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में धारा 144 (एक साथ 4 लोगों को एकत्र होने पर रोक) लागू कर दी गई है।
09 Nov, 19 08:10 AM
मोहन भागवत की सबसे शांति बनाए रखने की अपील
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।
09 Nov, 19 08:07 AM
पूरे देश में हाई अलर्ट
अयोध्या फैसले को देखते हुए पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में निषेधाज्ञा लगा दी गई है।
09 Nov, 19 07:52 AM
उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू, अलीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक
अयोध्या फैसले के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है और 11 नवंबर तक राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। इस फैसले को देखते हुए अलीगढ़ में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।
09 Nov, 19 07:52 AM
अयोध्या फैसले पर महंत सत्येंद्र दास ने कहा, 'मैं सभी लोगों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं। प्रधानमंत्री ने सही कहा है कि अयोध्या फैसला किसी की हार या जीत नहीं होगा।'
09 Nov, 19 07:51 AM
राजस्थान में सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद रहेंगे
अयोध्या फैसले के मद्देनजर राजस्थान में सभी स्कूल-कॉलेजों आज बंद रहेंगे।
09 Nov, 19 07:48 AM
यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज 11 नवंबर तक बंद
अयोध्या फैसले को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को 9 से 11 नवंबर तक बंद करने का फैसला किया।
09 Nov, 19 07:34 AM
राजस्थान के भरतपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड
अयोध्या फैसला: राजस्थान सरकार ने आज आने वाले अयोध्या फैसले को देखते हुए भरतपुर में कल सुबह 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है।
09 Nov, 19 07:34 AM
पीएम मोदी और सीएम योगी की शांति बनाए रखने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या फैसला को लेकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पीएम ने कहा है कि कोई भी इसे जीत-हार के तौर पर न ले।
09 Nov, 19 07:29 AM
अयोध्या मामले पर सुप्रीम फैसला आज
अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगा। कोर्ट ने 40 दिन की मैराथन सुनवाई के बाद 16 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। शुक्रवार रात कोर्ट ने बताया कि वह शनिवार को इस मामले पर जारी करेगी अपना फैसला।