अयोध्या में जल्द से जल्द बने राम मंदिर, धारा 370 होनी चाहिए खत्म: मोहन भागवत

By भाषा | Published: September 19, 2018 09:03 PM2018-09-19T21:03:45+5:302018-09-19T21:03:45+5:30

संघ प्रमुख ने कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम कि राम मंदिर के लिए अध्यादेश जारी किया जा सकता है क्योंकि वह सरकार के अंग नहीं हैं।

Ayodhya Ram temple should be completed soon says RSS Chief Mohan Bhagwat | अयोध्या में जल्द से जल्द बने राम मंदिर, धारा 370 होनी चाहिए खत्म: मोहन भागवत

अयोध्या में जल्द से जल्द बने राम मंदिर, धारा 370 होनी चाहिए खत्म: मोहन भागवत

नई दिल्ली, 19 सितंबर:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर का शीघ्र निर्माण होना चाहिए।

संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन पर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘‘राम मन्दिर का निर्माण यथाशीघ्र होना चाहिए।’’

उन्होंने इस मुद्दे पर वार्ता का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम निर्णय राम मन्दिर समिति को करना है जो राम मन्दिर के निर्माण के लिए अभियान की अगुवाई कर रही है।

संघ प्रमुख ने कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम कि राम मंदिर के लिए अध्यादेश जारी किया जा सकता है क्योंकि वह सरकार के अंग नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि क्या अध्यादेश जारी किया जा सकता है और इसे कानूनी चुनौती मिल सकती है..ऐसे मुद्दों पर विचार किया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा, 'धारा 370 और 35ए के बारे में हमारे विचार सब जानते हैं। हमारा मानना है कि ये नहीं होने चाहिए। भटके युवाओं के लिए देश संघ के स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं। 

Web Title: Ayodhya Ram temple should be completed soon says RSS Chief Mohan Bhagwat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे