अयोध्या में राम मंदिर बनाने का गर्माया मुद्दा, संतों की बैठक की शुरू, बनाएंगे आगे की रणनीति

By धीरज पाल | Published: October 5, 2018 12:16 PM2018-10-05T12:16:53+5:302018-10-05T12:26:48+5:30

यह बैठक राम मंदिर के निर्माण को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए अहम मानी जा रही है। इस बैठक में देशभर के 30-35 संतों शामिल होने वाले हैं। यह बैठर 7:30 घंटे तक चलेगी।

ayodhya ram saints and mandir vishwa hindu parishad meeting started, will decide further strategy for ram temple | अयोध्या में राम मंदिर बनाने का गर्माया मुद्दा, संतों की बैठक की शुरू, बनाएंगे आगे की रणनीति

अयोध्या में राम मंदिर बनाने का गर्माया मुद्दा, संतों की बैठक की शुरू, बनाएंगे आगे की रणनीति

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर:  राम मंदिर को लेकर दिल्ली में आज विश्व हिंदू परिषद ने देशभर से संतों की बैठक बुलाई है। बैठक शुरू हो चुकी है। यह बैठक राम मंदिर के निर्माण को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए अहम मानी जा रही है। इस बैठक में देशभर के 30-35 संतों शामिल होने वाले हैं। यह मीटिंग 7:30 घंटे तक चलेगी। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्टल29 अक्टूबर को अयोध्या मामले में सुनवनाई करने वाले है। 

इस बैठक बैठक में वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और कई केंद्रीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा इस बैठक में साध्वी ऋतंभरा और नृत्य गोपाल दास भी हिस्सा ले सकते हैं। इस बैठक में राम मंदिर के निर्माण की मुहिम के लिए आगे क्या रणनीति होनी चाहिए। इसके अलावा मंदिर कैसे बनेगा इसपर चर्चा की जाएगी।   वहीं,  वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि संगठ मुसलमानों के साथ राम जन्मभूम में हिस्सेदारी के लिए तैयार नहीं है। वहीं, नवभारत टाइम्स के मुताबिक आलोक ने कहा कि मंदिर और मस्जिद के बीच दूरी होनी चाहिए। दूरी होने से भविष्य में दोनों के बीच विवाद न हो सके।

चुनाव से पहले बैठक 

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राम मंदिर के निर्माण के आगे की रणनीति को लेकर दिल्ली में देशभर के संतो द्वारा बैठक किया जा रहा है। वहीं, वीएचपी से चुनाव से पहले राम मंदिर की बैठक के बारे पूछे जाने पर वीएचपी ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि इस बैठक से कोई समस्या नहीं है। जो जनेऊ पहनते हैं और कैलास मानसरोवर जाते हैं । यदि वो भी समर्थन करें तो उनका भी फायदा होगा, न कि मंदिरों का चक्कर लगाने से। फिलहाल यह बैठक 7:30 घंटे तक चलेगी।वहीं कोर्ट में राम मंदिर निमार्ण को लेकर 29 अक्टूबर से सुनवाई शुरू होगी।


 

Web Title: ayodhya ram saints and mandir vishwa hindu parishad meeting started, will decide further strategy for ram temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे