अयोध्या: अगर फिल्म रिलीज हुई तो ऐसा माहौल उत्पन्न कर देंगे कोई संभाल नहीं पाएगा, फिल्म 'काली' के पोस्टर विवाद को लेकर महंत राजू दास ने दिया विवादित बयान

By आजाद खान | Published: July 6, 2022 10:46 AM2022-07-06T10:46:44+5:302022-07-06T11:03:22+5:30

इस 'काली' फिल्म के पोस्टर विवाद पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा है कि अगर फिल्म मेकर अपनी गलती पर पछतावा कर माफी मांगती है तो उनके इस दुस्साह को माफ कर दिया जाएगा।

ayodhya Hanumangarhi mandir Mahant Raju Das gave controversial statement regarding poster controversy film Kali Leena Manimekalai | अयोध्या: अगर फिल्म रिलीज हुई तो ऐसा माहौल उत्पन्न कर देंगे कोई संभाल नहीं पाएगा, फिल्म 'काली' के पोस्टर विवाद को लेकर महंत राजू दास ने दिया विवादित बयान

फोटो सोर्स: महंत राजू दास- ANI / फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया फिल्म 'काली' का पोस्टर

Highlightsफिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर दिन पर दिन विवाद काफी बढ़ रहा है। ऐसे में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वे माहौल को खराब कर देंगे।

KAALI Controversy: 'काली' फिल्म के पोस्टर लोकर छिड़े विवादों के बीच अयोध्या में स्थित हनुमानगढ़ी के महंत ने धमकी दी है। मंगलवार को हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने यह कहा है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वह ऐसा माहौल पैदा कर देंगे जिसे सम्भालना मुश्किल हो जाएगा। 

इस पर बोलते हुए महंत राजू दास ने कहा है, 'क्या इच्छा है? तुम्हारा भी सिर तन से जुदा हो जाए!' आपको बता दें कि फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर देश भर में विवाद शुरू हुआ है जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए देखा जा रहा है। यही नहीं फिल्म के पोस्टर में काली मां ने LGBT का झंडा भी लिया हुआ है। 

महंत राजू दास ने क्या कहा

फिल्म 'काली' के पोस्टर पर बोलते हुए महंत राजू दास ने कहा है कि इस तरीके से हिंदू देवी देवताओं को मजाकिया तरीके से दिखाना निंदनीय है। उन्होंने इसे सनातन धर्म और संस्कृति का उपहास बताया है। इस फिल्म को लेकर उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि वे इस आरोपी फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) पर सख्त कार्रवाई करें और इस फिल्म को बैन करें। 

महंत राजू दास ने कहा है कि लीना मणिमेकलई द्वारा जारी किया गया यह पोस्टर और उनके इस फिल्म के लिए उन्हें माफ किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। महंत ने यह भी धमकी दी है कि अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो वे ऐसे हालात कर देंगे जो किसी के सम्भाल में नहीं आएगा। 

कांग्रेस ने भी किया विरोध

इस पोस्टर और फिल्म विवाद में यूथ कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला का भी बयान सामने आया है। आजतक की एक खबर के मुताबिक, शरद शुक्ला ने इसके खिलाफ अयोध्या सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पोस्टर के बटने पर रोकर लगाने की बात कही है और कहा है कि ऐसी वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री वाले पर कार्रवाई हो और वे जेल भी जाएं। 

गौरतलब है कि इस पोस्टर विवाद में कुछ दिन पहले #ArrestLeenaManimekalai भी खूब ट्विटर पर ट्रेंड किया था। यूजर ने इस पोस्टर पर घोर आपत्ति जताई है और इस पर बैन की बात कही है। 

Web Title: ayodhya Hanumangarhi mandir Mahant Raju Das gave controversial statement regarding poster controversy film Kali Leena Manimekalai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे