मुस्लिम पक्ष के वकील पर भड़के रामजन्मभूमि न्यास के महंत वेदांती, कहा- दर्ज करा सकता हूं एफआईआर!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2019 12:03 PM2019-10-17T12:03:54+5:302019-10-17T12:03:54+5:30

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को बहस के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू पक्षकारों की ओर से पेश किया गया एक नक्शा फाड़ दिया था, इसी पर अब रामविलास वेदांती ने बयान दिया है।

Ayodhya Dispute: Mahant Vedanti says i can file FIR against rajiv dhawan | मुस्लिम पक्ष के वकील पर भड़के रामजन्मभूमि न्यास के महंत वेदांती, कहा- दर्ज करा सकता हूं एफआईआर!

मुस्लिम पक्ष के वकील पर भड़के रामजन्मभूमि न्यास के महंत वेदांती, कहा- दर्ज करा सकता हूं एफआईआर!

रामजन्मभूमि न्यास के महंत रामविलास वेदांती ने गुरुवार को कहा है कि वो मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन पर एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को बहस के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू पक्षकारों की ओर से पेश किया गया एक नक्शा फाड़ दिया था, इसी पर अब रामविलास वेदांती ने बयान दिया है। वेदांती ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी वही कर रही है जो बाबर ने किया था।

वेदांती ने कहा कि राजीव धवन ने कोर्ट में राम मंदिर का नक्शा फाड़कर संविधान और जजों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर हमारे पक्ष में फैसला आएगा। वेदांती ने यह भी दावा किया कि देश के 85 प्रतिशत मुसलमान चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बन जाए।

अयोध्या विवाद पर वेदांती काफी मुखर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि अयोध्या में कोई भी ताकत मस्जिद नहीं बनवा सकती। जब यह पूछा गया कि यह धमकी है या सुझाव तो वेदांती बोले, ''चाहे धमकी समझिये या सुझाव .... किसी कीमत पर कोई भी, जहां राम लला विराजमान हैं, वहां मस्जिद का निर्माण नहीं करा सकता।''

गौरतलब है कि कोर्ट में किताब के पन्ने फाड़ने की खबर वायरल होने पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने सफाई पेश की है। लंच के बाद दोबारा शुरू हुई सुनवाई में धवन ने कहा कि कोर्ट में पेज फाड़ने की घटना वायरल हो रही है जबकि सच्चाई ये है कि मैं पेज को फेकना चाहता था और सीजेआई ने कहा कि मैं इसे फाड़ सकता हूं। और मैंने उसे फाड़ दिया। इसलिए कह सकता हूं कि यह मैंने कोर्ट की अनुमति से किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजेआई ने भी स्वीकार किया कि हां उन्होंने ये शब्द कहे थे।

Web Title: Ayodhya Dispute: Mahant Vedanti says i can file FIR against rajiv dhawan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे