"सनातन धर्म पर बहस से बचें, मोदी सरकार के 'भ्रष्टाचार' पर बात करें" मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने डीएमके कार्यकर्ताओं से कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 14, 2023 09:39 AM2023-09-14T09:39:38+5:302023-09-14T09:45:18+5:30

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने डीएमके कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वो सनातन धर्म पर किसी भी प्रकार की बहस से बचने का प्रयास करें और मोदी सरकार के 'भ्रष्टाचार' पर हमला करें।

"Avoid debate on Sanatan Dharma, talk on 'corruption' of Modi government" Chief Minister MK Stalin told DMK workers | "सनातन धर्म पर बहस से बचें, मोदी सरकार के 'भ्रष्टाचार' पर बात करें" मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने डीएमके कार्यकर्ताओं से कहा

फाइल फोटो

Highlightsएमके स्टालिन ने डीएमके कार्यकर्ताओं को सनातन धर्म पर बहस से बचने की सलाह दीस्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वो जनता के बीच मोदी सरकार के 'भ्रष्टाचार' पर हमला करेंउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सनातन विवाद से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं

चेन्नई: तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके पार्टी के प्रमुख और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बीते बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वो सनातन धर्म पर किसी भी प्रकार की बहस से बचने का प्रयास करें और भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र की मोदी सरकार के 'भ्रष्टाचार' पर हमला करें साथ ही जनता के बीच उस संबंध में चर्चा करें।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने बयान में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले अपने कैबिनेट सहयोगियों को सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए कहा था, पीएम मोदी की इस बात से साफ है कि वह सनातन विवाद से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "केंद्रीय मंत्रियों में से एक जानबूझकर सनातन को चर्चा का मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि लोगों का ध्यान असली मुद्दे से भटकाया जा सके। हमारे लोगों को भाजपा की चाल का शिकार नहीं होना है। हमें उनके किये भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करनी चाहिए।"

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा, "भाजपा भ्रष्टाचार पर बहस को रोकना चाहती है और इसलिए वह सनातन धर्म पर ध्यान केंद्रित करके लोगों का ध्यान अपने द्वारा किये भ्रष्टाचार के मुद्दे से भटका रही है। इसलिए हमें बीजेपी के भ्रष्टाचार पर अधिक बात करनी चाहिए ताकि लोगों के बीच में भाजपा की असलीयत को सामने लाया जा सके।''

सीएम स्टालिन ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और कांग्रेस और वामपंथी दलों सहित गठबंधन दलों के नेताओं से अपील की कि वो भाजपा के भ्रष्टाचार पर ध्यान केंद्रित रखें और उस पर ही बात करें।

उन्होंने कहा, "आइए हम भ्रष्टाचारी, सांप्रदायिक और निरंकुश भाजपा शासन को हराकर देश और लोकतंत्र की रक्षा के अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ काम करें। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे सनातन जैसे ध्यान भटकाने वाले मुद्दों से दूर रहें।"

स्टालिन ने कहा कि लोग अच्छी तरह से जानते थे कि भाजपा से जुड़े लोग लोगों को वास्तविक मुद्दों को भूलाने और ध्यान भटकाने में माहिर हैं। मुख्यमंत्री ने भारत माला और द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजनाओं सहित केंद्रीय योजनाओं में 7.50 लाख करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं के बारे में बात की और दावा किया कि सीएजी रिपोर्ट ने भाजपा सरकार के घोटालों को उजागर कर दिया है।

वहीं मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए स्टालिन ने कहा कि भाजपा शासन मणिपुर में लगी "आग बुझाने" में असमर्थ है और वह राष्ट्रीय विमर्श की दिशा बदलने की कोशिश कर रही है।

Web Title: "Avoid debate on Sanatan Dharma, talk on 'corruption' of Modi government" Chief Minister MK Stalin told DMK workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे