आनंद बाजार प्रकाशन समूह के अवीक सरकार बने पीटीआई के नये चेयरमैन, विजय कुमार चोपड़ा की लेंगे जगह

By भाषा | Published: August 31, 2020 01:33 PM2020-08-31T13:33:15+5:302020-08-31T13:33:15+5:30

Avik Sarkar becomes the new chairman of PTI | आनंद बाजार प्रकाशन समूह के अवीक सरकार बने पीटीआई के नये चेयरमैन, विजय कुमार चोपड़ा की लेंगे जगह

अवीक सरकार बने पीटीआई के नये चेयरमैन (फाइल फोटो)

Highlightsआनंद बाजार प्रकाशन समूह के अवीक सरकार बने पीटीआई के नये चेयरमैनपीटीआई बोर्ड के सदस्यों में विनीत जैन (टाइम्स ऑफ इंडिया), एन रवि (द हिंदू), विवेक गोयनका (एक्सप्रेस ग्रुप) सहित कई और नाम भी शामिल

आनंद बाजार प्रकाशन समूह के एडिटर एमेरिटस एवं उपाध्यक्ष अवीक सरकार को देश की प्रमुख समाचार एजेंसी, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) का चेयरमैन चुना गया है। सरकार के चुने जाने की पुष्टि पीटीआई के निदेशक मंडल ने शनिवार को अपनी बैठक में की। वह पंजाब केसरी समाचार-पत्र समूह के प्रधान संपादक, विजय कुमार चोपड़ा की जगह लेंगे।

सरकार (75) ने बतौर पत्रकार अपना प्रशिक्षण विद्यार्थी रहने के दौरान ही शुरू कर दिया था। तब उन्होंने महज स्कूली शिक्षा पूरी की थी। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद वह ब्रिटेन गए जहां उन्होंने ‘द संडे टाइम्स’ के दिग्गज संपादक, सर हैरोल्ड ईवान्स के मातहत काम किया। उन्हें पत्रकारिता का प्रशिक्षण डिजाइन में एडविन टेलर से और उप-संपादन में इयान जैक जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों से मिला।

‘आनंद बाजार समूह’ के मुख्य संपादक के तौर पर सरकार समूह के प्रकाशनों में हुए बदलाव के कारण रहे। समूह के प्रकाशनों में बांग्ला दैनिक ‘आनंदबाजार पत्रिका’ और अंग्रैजी दैनिक ‘द टेलीग्राफ’ शामिल हैं जिनका संपादन उन्होंने खुद किया है।

इसके अलावा, कोलकाता स्थित यह समूह विभिन्न भाषाओं में छह टीवी समाचार चैनलों का भी संचालन करता है जिनमें सबसे प्रमुख हिंदी भाषा का एबीपी न्यूज है। यह समूह कई पत्रिकाएं भी प्रकाशित करता है। सरकार की दिलचस्पी कई विषयों में है।

किताबों, भोजन, शराब (वाइन) और कला से उन्हें सबसे ज्यादा लगाव है। फिटनेस को लेकर उन्हें जुनून है और हर दिन वह करीब दो घंटे योग, भारोत्तोलन और रोइंग (नौकायन) को देते हैं। वह 10 साल तक रोयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) के कैप्टन रहे हैं।

सरकार पेंगुइन इंडिया के संस्थापक प्रबंध निदेशक, बिजनेस स्टैंडर्ड के संस्थापक संपादक रहे हैं और 2003 में एबीपी समूह द्वारा स्टार न्यूज की खरीदारी में उनकी अहम भूमिका रही है।

सरकार और चोपड़ा के अलावा, पीटीआई बोर्ड के सदस्यों में विनीत जैन (टाइम्स ऑफ इंडिया), एन रवि (द हिंदू), विवेक गोयनका (एक्सप्रेस ग्रुप), महेंद्र मोहन गुप्ता (दैनिक जागरण), के एन शांत कुमार (डेक्कन हेराल्ड), रियाद मैथ्यू (मलयालयम मनोरमा), एम वी श्रेयम्सकुमार (मातृभूमि), आर लक्ष्मीपति (दिनामलार), होरमूसजी एन कामा (बॉम्बे समाचार), प्रवीण सोमेश्वर (हिंदुस्तान टाइम्स), जस्टिस आर सी लाहोती, दीपक नय्यर, श्याम सरन और जे एफ पोचखानवाला शामिल हैं।

Web Title: Avik Sarkar becomes the new chairman of PTI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे