गाजियाबाद में मार्ग मानचित्र के विरूद्ध ऑटो चालक हड़ताल पर बैठे
By भाषा | Updated: December 23, 2021 22:45 IST2021-12-23T22:45:41+5:302021-12-23T22:45:41+5:30

गाजियाबाद में मार्ग मानचित्र के विरूद्ध ऑटो चालक हड़ताल पर बैठे
गाजियाबाद (उप्र), 23 दिसंबर ऑटो चालकों का एक वर्ग प्रशासन द्वारा प्रस्तावित मार्ग मानचित्र प्रणाली के विरूद्ध बृहस्पतिवार को यहां जिला मुख्यालय के सामने हड़ताल पर बैठ गया।
हड़तालियों में 128 ऑटो मालिक एवं चालक शामिल हैं जो ऑटोरिक्शा चालक संघ एवं ऑटो चालक ट्रेड यूनियन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
यूनियन के महासचिव वीरेंद्र सिंह सिरोही ने कहा कि यह हड़ताल ऑटो रिक्शा के चलने के लिए मार्ग मानचित्र तय करने के यातायात पुलिस के फैसले के विरूद्ध शुरू की गयी है।
उन्होंने कहा कि यह प्रणाली स्वीकार्य नहीं है क्योंकि उनके लिए समस्याएं पैदा होंगी।
सिरोही ने कहा कि ऑटो चालक कोरोना वायरस के चलते पहले से ही वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं क्योंकि यात्री साझा करने के आधार पर बैठना नहीं चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ अब प्रशासन ऑटो चालकों पर मार्ग मानचित्र नियमावली थोपने का प्रयास कर रहा है । यह स्वीकार्य नहीं है। यदि पुलिस उन्हें मार्ग मानचित्र का पालन करने के लिए मजबूर करती है तो यूनियन अपनी हड़ताल जारी रखेगी और ई-रिकशा की आवाजाही भी बाधित कर देगी।
यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने पीटीआई भाषा से कहा कि गाजियाबाद में 15575 ऑटो पंजीकृत हैं और सड़कों पर चल रहे हैं । उन्होंने कहा कि पहल के अनुसार उनके फिटनेस, दस्तावेज और परमिट की जांच के बाद ही मार्ग मानचित्र आवंटित किया जाएगा।
उनके अनुसार सड़कों पर भीडभाड़ पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।