भारत के साथ प्रौद्योगिकी गठजोड़ बढ़ा रहा है आस्ट्रेलिया : मेरिस पेन

By भाषा | Updated: November 17, 2021 20:55 IST2021-11-17T20:55:51+5:302021-11-17T20:55:51+5:30

Australia expanding technology tie-up with India: Maris Paine | भारत के साथ प्रौद्योगिकी गठजोड़ बढ़ा रहा है आस्ट्रेलिया : मेरिस पेन

भारत के साथ प्रौद्योगिकी गठजोड़ बढ़ा रहा है आस्ट्रेलिया : मेरिस पेन

नयी दिल्ली, 17 नवंबर आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मेरिस पेन ने बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया बेंगलूरू में नये महावाणिज्य दूतावास तथा महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकी नीति पर उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करके भारत के साथ अपने प्रौद्योगिकी गठजोड़ को मजबूत बना रहा ।

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ ही घंटे पूर्व आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मारिसन ने बेंगलूरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए महावाणिज्य दूतावास स्थापित करने के आस्ट्रेलिया की योजना की घोषणा की थी ।

वहीं, पेन ने अपने बयान में कहा कि नया महावाणिज्य दूतावास भारत के विविधतापूर्ण नवोन्मेष करने वाले लोगों, तकनीकीविदों और उद्यमियों के साथ आस्ट्रेलिया के संबंधों को गहरा बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा ।

उन्होंने कहा, ‘‘ बेंगलूरू में नया महावाणिज्य दूतावास तथा महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकी नीति के लिये उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करके आस्ट्रेलिया, भारत के साथ प्रौद्योगिकी गठजोड़ को मजबूत बना रहा है ।’’

पेन ने कहा कि यह महावाणिज्य दूतावास दुनिया के एक महत्वपूर्ण वाणिज्यिक केंद्र में आस्ट्रेलिया के कारोबार को समर्थन देगा ।

उन्होंने कहा कि अगले एक अरब इंटरनेट उपयोग करने वालों में आधे भारत से होने का अनुमान है और बेंगलूरू में केंद्रित भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था वर्ष 2025 तक बढ़कर 1000 अरब डालर तक हो सकती है।

भारत और आस्ट्रेलिया के समग्र सामरिक गठजोड़ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साइबर और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमारा वर्तमान गठजोड़ और द्विपक्षीय अनुदान कार्यक्रम इन संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia expanding technology tie-up with India: Maris Paine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे