Aurangzeb Row: सपा विधायक अबू आजमी के बाद जदयू एमएलसी खालिद अनवर?, औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र, यूपी और बिहार में सियासत गर्म, देखें वीडियो
By एस पी सिन्हा | Updated: March 6, 2025 17:05 IST2025-03-06T17:03:08+5:302025-03-06T17:05:54+5:30
Aurangzeb Row: हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बगल में पाकिस्तान या बांग्लादेश है, वो वहां चले जाएं।

file photo
पटनाः मुगल शासक औरंगजेब के नाम पर छिड़ा सियासी संग्राम के बीच जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर के द्वारा औरंगजेब के समर्थन में दिए गए बयान के बाद बिहार में सियासत गर्मा गई है। जदयू विधान पार्षद के बयान पर भाजपा आग-बबूला हो गई है। जबकि राजद ने बेवजह मामले को तूल देने का आरोप लगाया है। भाजपा के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ऐसे लोग किसी भी पार्टी में रहें, उससे मतलब नहीं है। ये एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इनकी मानसिकता गजवा-ए-हिंद की है। उन्होंने कहा कि जिस औरंगजेब ने सत्ता प्राप्त करने के लिए अपने भाइयों का गला काटा, पिता को कैद किया, सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा, मां-बहनों की आबरू लूटी, उसको ये लोग महिमामंडित कर रहे हैं। ऐसे लोगों को इस देश में रहने का अधिकार नहीं है। इन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए।
#WATCH | Lucknow, UP: Tabrez Rana, son of late acclaimed poet Munawwar Rana, says, "Aurangzeb ruled for 48 years. Had he massacred Hindus in those 48 years, he would have killed so many. Would Hindus have survived then? Had he destroyed temples? Would the temples have remained… pic.twitter.com/6Uf7YhvEgf
— ANI (@ANI) March 6, 2025
एक क्रूर शासक का गुणगान करने वाला कभी भी भारतीय नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का गुणगान करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चले। उसे पार्टी से भी बाहर करना चाहिए और सदस्यता भी रद्द हो। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बगल में पाकिस्तान या बांग्लादेश है, वो वहां चले जाएं।
वहीं, भाजपा कोटे के मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू ने खालिद अनवर के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अबू आजमी के समर्थन में बोल रहे हैं वह देश के खिलाफ बोल रहे हैं। अबू आदमी को सजा दी गई है वह बिल्कुल सही है। वहीं अब इस पूरे मामले पर एनडीए की 2 अहम सहयोगी भाजपा और जदयू नेताओं के बीच टकराव की स्थिति बन गई है।
वहीं, इस विवाद पर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ उन्माद फैलाना जानते हैं। जनता समझ चुकी है कि गोधरा कांड के जिम्मेदार कौन थे। उन्होंने कहा कि सदस्यता समाप्त करने की बात हो रही है, तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सदस्य बनाया था?
बता दें कि सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। वह क्रूर नहीं, बल्कि न्यायप्रिय शासक था। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि जदयू के विधान पार्षद खालिद अनवर ने सधे अंदाज में औरंगजेब की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इसपर एकेडमी चर्चा नहीं होनी चाहिए। इतिहासकारों ने भी माना है कि औरंगजेब जालिक शासक नहीं था। उसे विलेन की तरह पेश किया गया है।