Aurangabad Lok Sabha Tejashwi Yadav Speech: 'तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो', पीएम मोदी पर तेजस्वी ने गीत गाकर साधा निशाना

By धीरज मिश्रा | Published: April 10, 2024 01:25 PM2024-04-10T13:25:21+5:302024-04-10T13:38:57+5:30

Aurangabad Lok Sabha Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गीत गाकर निशाना साधा है। यह पहली बार नहीं जब तेजस्वी ने गीत गाकर पीएम मोदी पर निशाना साधा हो।

Aurangabad Lok Sabha Live updates bihar Tejashwi Yadav Nitish Kumar pm modi | Aurangabad Lok Sabha Tejashwi Yadav Speech: 'तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो', पीएम मोदी पर तेजस्वी ने गीत गाकर साधा निशाना

Photo credit twitter

Highlightsऔरंगाबाद में पीएम मोदी पर बरसे तेजस्वी यादव तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वाले झूठ बोलते हैं यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिलाइस बार औरंगाबाद की जनता ने ठान लिया है बदलाव होगा

Aurangabad Lok Sabha Tejashwi Yadav:  बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गीत गाकर निशाना साधा है। यह पहली बार नहीं जब तेजस्वी ने गीत गाकर पीएम मोदी पर निशाना साधा हो। पूर्व में वह 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित महारैली में भी गीत गाकर निशाना साध चुके हैं। तेजस्वी बुधवार को बिहार के औरंगाबाद में थे। यहां उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो, रोज रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, जनता जो रूठ गई तो तुम हाथ मलोगे। तेजस्वी का यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तेजस्वी के इस गीत पर सभा मेंआई जनता ने भी ठहाके लगाए।

तेजस्वी यादव औरंगाबाद लोकसभा से आरजेडी उम्मीदवार अभय कुशवाहा के पक्ष में लोगों से जनसमर्थन मांग रहे थे। तेजस्वी ने कहा कि आप लोग इस बार तय कर लीजिए कि बदलाव करेंगे। क्योंकि, पीएम मोदी सहित बीजेपी के तमाम बड़े लीडर बिहार आएंगे और झूठे वायदे करेंगे। लेकिन, उनके झूठे वादों में नहीं आना है। इस बार आप लोग अपने भाई को शक्ति दीजिए। औरंगाबाद की सीट हमारे खाते में डालिए। औरंगाबाद में छोटे से मंच पर तेजस्वी यादव बोल रहे थे। स्टेज पर भारी संख्या में लोग थे। चारों तरफ धूल उड़ रही थी। बावजूद लोग टस से मस नहीं हुए। तेजस्वी यादव जितनी देर भी बोले, युवा-बुजुर्ग वर्ग ने ध्यान से सुना। तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए भी दिखाई दिए। 

5 साल का मौका मिला तो कितनी नौकरी मिलेगी 
तेजस्वी यादव ने कहा कि आप मुझे पांच साल का मौका देंगे तो कितनी नौकरी मिलेगी। आप इस से अंदाजा लगा लीजिए कि जब हम चाचा के साथ 17 महीने की सरकार में थे तो पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। अगर 17 महीने में इतनी नौकरी दे सकते हैं तो सोचिए पांच साल में कितनी नौकरी मिलेगी।

Web Title: Aurangabad Lok Sabha Live updates bihar Tejashwi Yadav Nitish Kumar pm modi