जम्मू कश्मीर के इतिहास में पांच अगस्त को ‘काले दिन’ के रूप में याद किया जाएगा : पीपुल्स कांफ्रेंस

By भाषा | Updated: August 4, 2021 20:42 IST2021-08-04T20:42:32+5:302021-08-04T20:42:32+5:30

August 5 will be remembered as a 'black day' in the history of Jammu and Kashmir: People's Conference | जम्मू कश्मीर के इतिहास में पांच अगस्त को ‘काले दिन’ के रूप में याद किया जाएगा : पीपुल्स कांफ्रेंस

जम्मू कश्मीर के इतिहास में पांच अगस्त को ‘काले दिन’ के रूप में याद किया जाएगा : पीपुल्स कांफ्रेंस

श्रीनगर, चार अगस्त जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किए जाने के दो साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर पीपुल्स कांफ्रेंस ने बुधवार को कहा कि पांच अगस्त को राज्य के इतिहास में ‘काला दिवस’ और ‘अशक्तिकरण’ वाले दिन के तौर पर याद किया जाएगा।

पार्टी प्रवक्ता अदनान अशरफ मीर ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘पांच अगस्त को अशक्तिकरण के दिन के तौर पर देखा जाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों ने जो अपमान सहा है यह उसकी याद दिलाता रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि पांच अगस्त 2019 को लिया गया फैसला भारत के लोकतंत्र और संघीय चरित्र के विपरीत था। मीर ने कहा, ‘‘यह फैसला न्याय और गरिमा के उन सिद्धांतों का उल्लंघन करता है जो भारतीय गणराज्य की राजनीतिक प्रणाली और संवैधानिक दर्शन का मूल है।’’

पीपुल्स कांफ्रेंस ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए लड़ने के अपने सिद्धांत पर प्रतिबद्ध है और वह लोकतांत्रिक और कानूनी तरीके से अपने एजेंडे पर आगे बढ़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: August 5 will be remembered as a 'black day' in the history of Jammu and Kashmir: People's Conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे