जिम ट्रेनर की हत्या के मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिशें हो रहीं हैं: सुभाषिनी अली
By भाषा | Updated: June 21, 2021 00:42 IST2021-06-21T00:42:09+5:302021-06-21T00:42:09+5:30

जिम ट्रेनर की हत्या के मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिशें हो रहीं हैं: सुभाषिनी अली
नूंह (हरियाणा),20जनू हरियाणा के नूंह में रविवार को एक जन सभा बुलाई गई, जिसमें कहा गया कि कुछ लोग पिछले माह हुई एक जिम ट्रेनर की हत्या के मामले का सांप्रदायिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।
यहां के गांधी पार्क में अयोजित सभा में वक्ताओं में शामिल माकपा नेता सुभाषिनी अली ने सांप्रयादिक सौहार्द्र, शांति, भाइचारे और न्याय की वकालत की। कार्यक्रम ‘कन्वेंशन ऑफ यूनिटी’ का आयोजन मेवात के नागरिक मंच ने किया था। अली ने कहा कि कुछ सांप्रदायिक ताकतें समाज को बांटने के काम में लगी हुई हैं।
गौरतलब है कि जिम ट्रेनर आसिफ खान की कार को पिछले माह रोक कर कम से कम 15लोगों ने उस पर हमला किया था,जिसमें खान की मौत हो गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।