दिल्ली में आतिशी सिंह ओर सौरभ भारद्वाज आज लेंगे मंत्री पद की शपथ, सिसोदिया और जैन की करेंगे भरपाई

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 9, 2023 08:44 AM2023-03-09T08:44:23+5:302023-03-09T08:52:33+5:30

दिल्ली सरकार में आतिशी सिंह और सौरभ भारद्वाज अरविंद केजरीवाल सरकार में आज लेगें मंत्री पद शपथ, दोनों नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल में होने कारण खाली हुए मंत्री पद की करेंगे भरपाई।

Atishi Singh and Saurabh Bhardwaj will take oath as ministers in Delhi today, will compensate Sisodia and Jain | दिल्ली में आतिशी सिंह ओर सौरभ भारद्वाज आज लेंगे मंत्री पद की शपथ, सिसोदिया और जैन की करेंगे भरपाई

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में आप विधायक आतिशी सिंह और सौरभ भारद्वाज लेंगे मंत्री पद की शपथ आतिशी और सौरभ करेंगे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के रिक्त स्थानों की भरपाईआतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं वहीं सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से विधायक हैं

दिल्ली: आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन द्वारा मंत्री पद से दिये गये इस्तीफे के बाद खाली हुए मंत्री पदों पर गुरुवार को आतिशी सिंह और सौरभ भारद्वाज को शपथ दिलाएगी। आतिशी और सौरभ केजरीवाल सरकार में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल में होने कारण खाली हुए मंत्री पदों की भरपाई करेंगे।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना एख सादे समारोह में आप विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केरीवाल समेत आप सरकार के तमाम मंत्री और पार्टी के सांसद मौजूद रहेंगे।

दिल्ली सरकार में उस वक्त दो मंत्रियों के पद रिक्त हुए थे, जब शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मनी लॉन्ड्रिंग केस में वित्त मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा तिहाड़ जेल जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया गया था। दोनों गिरफ्तारियों में पहले हुई सत्येंद्र जैन के मामले में दिल्ली सरकार ने उनका मंत्री पद से त्यागपत्र नहीं लिया था और वो जेल में मंत्री पद पर बने हुए थे लेकिन मनीष सिसोदिया के तिहाड़ जाते ही परिस्थितियां बदली और सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें किसी भी तरह की राहत नहीं मिलने के बाद पार्टी ने उनका इस्तीफा लिया और साथ में जेल से महीनों से मंत्री पद संभाल रहे सत्येंद्र जैन को भी इस्तीफा देना पड़ा था।

अरविंद केजरीवाल कैबिनट की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया था, जिसके बाद से इस बात की चर्चाएं तेज थीं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार चलाने के लिए सौरभ भारद्वाज और आतिशी सिंह को सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया का खाली हुई मंत्री पद दे सकते हैं।

जेल जाने वाले आप के दोनों पूर्व मंत्रियों के सरकार से हटने के बाद सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को कैबिनेट विस्तार करने और मंत्रियों के तौर पर आतिशी और भारद्वाज के नामों की सिफारिश की थी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के मुखर विधायकों में शुमार किये जाते हैं। वो लगातार तीसरी बार ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से पार्टी के विधायक चुने गये हैं। भारद्वाज अरविंद केजरीवाल की पहली बार बनी 49 दिनों की सरकार में भी मंत्री बने थे। सौरभ भारद्वाज को राघव चड्ढा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया था। पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे सौरभ भारद्वाज अन्ना आंदोलन में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं।

वहीं अगर आतिशी सिंह की बात करें तो वो दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं। साल 2020 में पहली बार वे विधायक बनीं। विधायक न होते हुए भी आतिशी केजरीवाल सरकार के साथ लंबे समय से काम कर रही हैं। राजनीति में आने से पहले आतिशी ने आंध्रप्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में इतिहास पढ़ाती थीं। वो भी अन्ना आंदोलन के वक्त में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के संपर्क में आईं थीं।

Web Title: Atishi Singh and Saurabh Bhardwaj will take oath as ministers in Delhi today, will compensate Sisodia and Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे