इधर अतीक अहमद पर सुनवाई उधर तीसरे बेटे असद का एनकाउंटर, लखनऊ के टॉप स्कूल से की थी पढ़ाई, जानिए इसके बारे में

By विनीत कुमार | Published: April 13, 2023 01:15 PM2023-04-13T13:15:24+5:302023-04-13T14:06:49+5:30

माफिया अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद को झांसी में पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार दिया है। साथ ही गैंग का एक शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया है। उमेश पाल की हत्या के बाद से पुलिस दोनों को तलाश रही थी।

Atiq Ahmed's son Asad Ahmed killed by UP Police in encounter, weapons recovered | इधर अतीक अहमद पर सुनवाई उधर तीसरे बेटे असद का एनकाउंटर, लखनऊ के टॉप स्कूल से की थी पढ़ाई, जानिए इसके बारे में

अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया

Highlightsअतीक अहमद के बेटे असद को झांसी में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।पुलिस सूत्रों के अनुसार असद ने हाल ही में गैंग की बागडोर संभाली थी, उमेश पाल की हत्या के बाद से आया था पुलिस की रडार पर।असद ने लखनऊ के एक टॉप के स्कूल से पढ़ाई की थी, भाईयों के सरेंडर कर देने के बाद जुर्म की दुनिया में उतरा।

नई दिल्ली: यूपी पुलिस ने जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एक एनकाउंटर में मार गिराया है। सामने आई जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसके पास से विदेश में बना हथियार बरामद किया है। उमेश पाल की हत्या के बाद से यूपी पुलिस अतीक अहमद के बेटे असद को तलाश रही थी।

असद के साथ शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया

असद के साथ-साथ शूटर गुलाम मोहम्मद को भी यूपी पुलिस ने गुरुवार मार गिराया। एनकाउंटर झांसी में हुआ। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। 

उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस लगातार असद के ठिकानों को तलाश रही थी। उसके नेपाल भाग जाने की भी खबरें आई थी। वहीं, ये भी बात सामने आई थी कि वह हत्याकांड के बाद कुछ दिनों तक दिल्ली में छुपा हुआ था। बहरहाल, झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इन्हें मार गिराया।

एनकाउंटर की खबर उस वक्त सामने आई जब आज ही प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की उमेश पाल हत्या मामले में रिमांड पर सुनवाई चल रही थी। अतीक अहमद को यूपी पुलिस साबरमती की जेल से बुधवार को प्रयागराज लेकर आई थी। अतीक के भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया है।

अतीक अहमद का तीसरा बेटा था असद, टॉप स्कूल से की थी पढ़ाई

असद के बारे में कहा जाता है कि उसने लखनऊ के ही एक टॉप स्कूल से पढ़ाई की है और 12वीं कक्षा पास की थी। इसके बाद वह पढ़ाई के लिए विदेश भी जाना चाहता था हालांकि अतीक अहमद के माफिया रिकॉर्ड की वजह से उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हो पाया था।

दो बड़े भाईयों के सरेंडर के बाद असद ने संभाली गैंग की जिम्मेदारी!

अतीक अहमद और उसके भाई अशफाक पहले से ही जेल में हैं। सूत्रों के अनुसार ऐसे में असद के दो बड़े भाई उमर अहमद और अली अहमद गैंग को चलाते थे। हालांकि पिछले साल अगस्त में दोनों ने सरेंडर कर दिया था। दोनों को एनकाउंटर का डर था। दोनों पर अपहरण, वसूली और हत्या के कई मामले दर्ज हैं।

दोनों भाईयों के जेल जाने के बाद पुलिस सूत्रों के मुताबिक असद ने गैंग की बागडोर संभाल ली थी। हालांकि, इसकी सटीक जानकारी पुलिस को भी नहीं थी। उमेश पाल की हत्या की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस को इस बारे में पता चला।

Web Title: Atiq Ahmed's son Asad Ahmed killed by UP Police in encounter, weapons recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे