अटल बिहारी वाजपेयी का आज शाम चार बजे होगा अंतिम संस्कार, दी जा रही है भावपूर्ण श्रद्धांजलि

By भारती द्विवेदी | Published: August 16, 2018 08:57 AM2018-08-16T08:57:42+5:302018-08-17T05:52:51+5:30

Atal Bihari Vajpayee passed away: कल शाम चार बजे स्मृति स्थल पर अटल जी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Atal Bihari vajpayee health Bulletin Live Updates: AIIMS put in life support system | अटल बिहारी वाजपेयी का आज शाम चार बजे होगा अंतिम संस्कार, दी जा रही है भावपूर्ण श्रद्धांजलि

नहीं रहे अटल बिहारी वाजपेयी

नई दिल्ली, 16 अगस्तः भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को एम्स में निधन हो गया। वो 93 वर्ष के थे। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने गुरुवार शाम में मेडिकल बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि पिछले दो दिनों से एम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेता अटल बिहारी वाजपेयी को देखने पहुंचे थे। देशभर में उनका चाहने वाले सलामती के लिए दुआ कर रहे थे। अटल बिहारी से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए lokmatnews.in

Atal Bihar Vajpayee  updates in Hindi:-

- श्रीलंका के विदेश मामलों के कार्य मंत्री लक्ष्मण किरीला पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में भाग लेंगे।
- पाकिस्तान के होने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी इस उपमहाद्वीप की बड़ी राजनीतिक हस्ती थे। भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहतर करने के उनके प्रयास हमेशा याद रखे जाएंगे
- अटल जी को श्रद्धांजलि व्यक्ति करते हुए  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के समाचार पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन का समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ है।
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी।
- पीएम मोदी ने हुए भावुक, कहा- अटल जी खोना मेरे लिए पिता के खोने जैसा है। अटल जी कमी कोई नहीं पूरा कर पाएगा। अटल जी के जाने से एक युग का अंत हुआ




- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा- 'बीजेपी ने अपना पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष खोया है। उनकी कमी की भरपाई नहीं हो सकती है।  अटल जी ने हमेशा देशभक्त नेता के तौर पर काम किया है। बीजेपी के लिए ये अपूरणीय क्षति है।' 



 

- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति सम्मान के तौर पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और यूपी सरकार ने कल छुट्टी का किया ऐलान।

- बिहार सरकार ने कल राज्य भर में छुट्टी का किया ऐलान। सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद।


केंद्र सरकार ने देश में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। इस दौरान पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया जाएगा। जहां भी झंडा हमेशा फहराया जाता है। दिवंगत वाजपेयी के सम्मान में यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक सात दिनों का राष्ट्रीय शोक रहेगा।’’ गृह मंत्रालय ने कहा,‘‘ इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज पूरे भारत में आधा झुका रहेगा। राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान कोई आधिकारिक समारोह भी आयोजित नहीं होगा।’’ सरकार ने यह भी निर्णय लिया कि पूर्व प्रधानमंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।विदेशों में सभी भारतीय मिशनों में भी अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा।


देखें अटल बिहारी वाजपेयी का राजनीतिक सफर:

- दिल्ली सरकार ने कल सरकारी छुट्टी का किया ऐलान। कल सारे सरकारी स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे। दिल्ली के व्यापारियों ने कल बाजार बंद रखने का फैसला किया है।

- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अटल जी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा है- ' भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन से मैं बहुत दुखी हूं। वो एक कुशल वक्ता, प्रभावशाली कवि, असाधारण जनता के सेवक, उत्कृष्ट सांसद और महान प्रधानमंत्री थे।'


- उत्तराखंड सरकार ने अटल जी के निधन पर कल राज्य भर में छुट्टी का किया ऐलान। सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद।

- देशभर के सभी बीजेपी कार्यालयों में झुकाया गया पार्टी का झंडा।

-कल बीजेपी दफ्तर से दोपहर डेढ़ बजे अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। 

- कल उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। 


जब एक कार्यकर्ता के तौर पर नरेंद्र मोदी मिले थे अटल जी से:

- स्मृति स्थल के पास अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार होगा।

- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर एम्स से उनके घर ले जाया गया। रातभर घर पर ही रखा जाएगा उनका पार्थिव शरीर।

- वाजपेयी जी के करीबी मित्र लालकृष्ण आडवाणी ने उनकी मौत पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा है- '65 साल तक करीबी मित्र रहे हैं। वो मेरे लिए वरिष्ठ सहयोगी से ज्याादा थे। अटल जी बहुत याद आएंगे।'


- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए आज रात केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होने की संभावना- पीटीआई

- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अटल जी की मौत पर कई ट्वीट किए हैं। वो लिखते हैं- 'अटल जी की छवि इस देश के एक ऐसे जनप्रिय राष्ट्रीय नेता के रूप में उभरी जिसने सत्ता को सेवा का माध्यम माना और राष्ट्रहितों समझौता किये बगैर बेदाग राजनीतिक जीवन जिया। और यही वजह रही कि देश की जनता ने अपनी सामाजिक और राजनीतिक सीमाओं से बाहर जा कर उन्हें प्यार और सम्मान दिया।'


- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अटल जी के निधन पर दुख जाहिर करते हुए लिखा है- 'आज भारत ने एक महान बेटा खो दिया। लाखों लोग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को प्यार और सम्मान करते हैं। उनके परिवार और उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदना। हम उन्हें याद करेंगे।'


- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा है- 'हमारे पूर्व प्रधानमंत्री और एक सच्चे भारतीय नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुखी हूं। उनका नेतृत्व, उनकी विजन, उनकी मैच्यूरिटी उनको एक अलग लीग में रखती है। अटल जी एक महान व्यक्ति थे, हम सब उनको हमेशा याद रखेंगे।'


- अटल बिहारी की मौत पर पीएम मोदी ने एक के बाद एक ट्वीट करके अपना दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट मेंं लिखा है- 'मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।'


- एम्स की तरफ से प्रेस नोट किया जारी। प्रेस नोट जारी करके कहा अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे। शाम 5:05 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली।



 

-  अटल बिहारी को देखने बसपा सुप्रीमो मायावती एम्स पहुंचीं।  

- राहुल गांधी एम्स में अटल जी से मिलने के बाद वापस लौट गए हैं। साढ़े पांच बजे एम्स के डॉक्टरों की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी होने की उम्मीद है।

- कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, राज बब्बर भी एम्स अस्पताल पहुंचे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की लोकप्रियता दल से उठकर है। 


- कवि कुमार विश्वास ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उनके पास भाषा कौशल था। अटल बिहारी वाजपेयी एक विचार हैं। वो एक शाश्वत स्कूल हैं। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रवक्ता रहे।

- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंचे हैं। वो इससे पहले भी अटल बिहारी वाजपेयी को देखने अस्पताल पहुंचे थे।

- स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि वाजपेयी जी का स्वास्थ्य बेहद नाजुक है। जल्दी ही एम्स के डॉक्टर मेडिकल बुलेटिन जारी करेंगे जिसमें सारी जानकारियां स्पष्ट की जाएंगी।

- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी प्रार्थना है कि वो हमारे बीच बने रहें। उनकी उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणा है।

- अटल बिहारी वाजयेपी की हालत का जायजा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा फिलहाल एम्स में मौजूद हैं। थोड़ी देर में उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा।


- AIIMS के निदेशक से बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

- थोड़ी देर में जारी होगा अटल बिहारी बाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन

- दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल के बाहर धारा 144 लगा दी गई है। इसके अलावा वाजपेयी के दिल्ली स्थित आवास पर केंद्रीय मंत्री और सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।

- दोपहर ढ़ाई बजे एम्स अटल बिहारी वाजपेयी की नई मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा।

- अटल बिहारी वाजपेयी को देखने प्रधानमंत्री मोदी एम्स पहुंचे। फिलहाल पीएम के साथ बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता एम्स में मौजूद। 

यह भी पढ़ेंः- जब अटल बिहारी वाजपेयी ने मौत को दी थी चुनौती, कहा था- आज राजीव गांधी की वजह से जिंदा हूं


- उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अटल बिहारी को देखने के लिए आज दिल्ली आएंगे।


- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपना दौरा रद्द कर दिया है। वो अटल बिहारी को देखने के लिए चंडीगढ़ से वापस आ रहे हैं।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर एम्स पहुंचने वाले हैं।

- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे हैं।

- बीजेपी मुख्यालय में एमसीडी की शव वाहन मौजूद। 

- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व बेहद विराच है। हम उनकी नाजुक हालत को लेकर बेहद चिंतित हैं। हम उनके स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अटल बिहारी से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एम्स पहुंच रहे हैं।

- कुछ देर में एम्स पहुंच रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी। उन्होंने आज के अपने कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।

- पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एम्स से निकलकर बीजेपी दफ्तर पहुंचे।

- कुछ देर में एम्स पहुंच रहे हैं पीएम मोदी

- फारुख अब्दुल्ला पहुंचे AIIMS

- दिल्ली, 6 - कृष्ण मेनन मार्ग पर बढ़ाई गयी सुरक्षा

- SPG की टीम अटल बिहारी बाजपेयी के घर पहुंची

- देर शाम एक और हेल्थ बुलेटिन किया जायेगा जारी 

- शाहनवाज हुसैन - हम सब अब सिर्फ दुआ ही कर सकते हैं

- मेडिकल बुलेटिन के बाद लौटे सभी बड़े नेता

- योगी आदित्यनाथ कुछ देर में पहुंच रहे हैं AIIMS

- नीतीश कुमार 2:30 पर पहुंचेंगे दिल्ली 

- मेडिकल बुलेटिन अगले आधे घंटे में फिर होगा जारी - मीडिया रिपोर्ट्स

- मेडिकल बुलेटिन जारी, हालत बेहद नाजुक


- 11:30 पर होगा मेडिकल बुलेटिन जारी 

- थोड़ी देर में एम्स पहुंचेंगे पीएम मोदी

 - एम्स के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद


- सुषमा स्वराज भी पहुंची एम्स

- पीएम मोदी दोबारा जा सकते हैं एम्स

- बीजेपी ने अपने सारे कार्यक्रम किये स्थगित

- अटल बाजपेयी की सेहत पर नरेंद्र मोदी की लगातार नज़र

- अटल बिहारी के घर की बढ़ाई गयी सुरक्षा

- मेडिकल बुलेटिन चंद मिनटों में होगा जारी  

- एम्स परिसर में एकाएक बढ़ी हलचल

- सरकार ने AIIMS डॉक्टर्स को मेडिकल बुलेटिन जारी करने से किया मना

- आगरा और ग्वालियर से करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया  

- AIIMS में टीवी मीडिया को कैमरा लगाने को कहा गया

-  रो पड़े उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा



 

- करीब एक घंटे से सभी बड़े नेता AIIMS में मौजूद

- AIIMS पहुंचे लाल कृष्ण आडवाणी



 



 

- अटल बिहारी जी के स्वास्थ्य की कामना करती हूँ - कांति मिश्रा, भतीजी 



  

- राजनाथ सिंह पहुंचे AIIMS

- अटल बिहारी बाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन थोड़ी ही देर में हो सकता है जारी

- पूरा देश कर रहा है उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ 

- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे AIIMS

- अटल बिहारी बाजपेयी जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूँ - हरसिमरत कौर बादळ - केंद्रीय मंत्री

- थोड़ी देर में हेल्थ बुलेटिन होगा जारी  

- अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक, देशभर में दुआओं का दौर जारी

- अटल बिहारी बाजपेयी  का हेल्थ बुलेटिन होगा 10 बजे जारी

- लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं माननीय पूर्व प्रधानमंत्री, देशभर में दुआओं का दौर जारी



 

- राहुल गाँधी अटल जी के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं AIIMS 



  

- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा AIIMS पहुंचे

- करीब दो महीने से AIIMS में भर्ती हैं अटल बिहारी बाजपेयी



 

- आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी जाएंगे AIIMS

- अटल बिहारी बाजपेयी की सेहत की जानकारी लेने के लिए दिल्ली आ सकती हैं ममता बनर्जी

- अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के द्वारा अटल बिहारी जी की सेहत पर दुःख व्यक्त किया


- पिछले 36 घंटे में अटल जी की तबीयत में भारी गिरावट

- अटल बिहारी जी की स्थिति का जायजा लेने के लिए अमित शाह AIIMS मिलने पहुंचे 


- 10:30 बजे राजनाथ सिंह जायेंगे AIIMS

इसके अलावा एम्स के बाहर देश भर से अटल बिहारी वाजपेयी के चाहने वाले पहुंचे रहे हैं। वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। मधुमेह के शिकार 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता है।

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1925 को हुआ। अपनी प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और लोकप्रियता के कारण वे चार दशकों से भी अधिक समय से भारतीय संसद के सांसद रहे। इसके अलावा दो बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर भी सुशोभित हुए। अटल जी अपनी सात्विक राजनीति और संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं। उनके भाषणों का ऐसा जादू कि लोग सुनते ही रहना चाहते हैं। वाजपेयी ने तबीयत के चलते कई साल पहले सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था।

English summary :
Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee passed away at the age of 93. Atal Bihari Vajpayee's health condition was critical and on full life support for last 36 hours. BJP stalwart Atal Bihari Vajpayee was admitted at AIIMS on June 11, after he was diagnosed with kidney tract infection, urinary tract infection and low urine output and had been in AIIMS for the last nine weeks. Atal Bihari Vajpayee condition deteriorated sharply in the last 24 hours.


Web Title: Atal Bihari vajpayee health Bulletin Live Updates: AIIMS put in life support system

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे