पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में हो रहा है सुधार, सीएम योगी भी पहुंचे मिलने

By पल्लवी कुमारी | Published: June 13, 2018 04:33 PM2018-06-13T16:33:59+5:302018-06-13T17:10:21+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार (11 जून) को भर्ती कराया गया था।

Atal bihari vajpayee health bulletin aiims he is condition improve day by day | पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में हो रहा है सुधार, सीएम योगी भी पहुंचे मिलने

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में हो रहा है सुधार, सीएम योगी भी पहुंचे मिलने

नई दिल्ली, 13 जून:  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। ताजा जानकारियों के मुताबिक अभी-अभी उनका मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है। एम्स के डॉक्टर ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर करके कहा कि वह दो दिन में डिस्चार्ज हो सकते हैं। यूरिन इंफेक्शन की वजह से भर्ती हुए थे। वहीं ताजा खबरों के मुताबिक 13 जून को शाम 5 बजे के आस-पास यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे हैं। 

वाजपेयी को मूत्राशय में संक्रमण के इलाज के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार (11 जून) को भर्ती कराया गया था। एम्स की मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन की अध्यक्ष आरती विज ने मंगलवार को कहा था उनकी हालत स्थिर है। हालत में अब थोड़ा सुधार है। वह एंटीबायोटिक दवाओं पर हैं। सभी प्रमुख मानक स्थिर हैं। संक्रमण के नियंत्रित होने तक वह अस्पताल में रहेंगे।

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत अब ठीक, रुटीन चेकअप के लिए एम्स में हुए थे भर्ती

बता दें कि इससे पहले इससे पहले एम्स की ओर से सोमवार रात पौने ग्यारह बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में एम्स ने कहा था कि वाजपेयी को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद भर्ती कराया गया था लेकिन जांच में उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन निकला है। 

वाजपेयी बीते कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं। भारतीय राजनीतिक इतिहास में उनको एक कुशल राजनीतिज्ञ, भाषाविद, कवि और पत्रकार के रूप में जाना जाता है। वह एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें जनता के साथ-साथ हर पार्टी के लोग पसंद करते हैं। 

 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Atal bihari vajpayee health bulletin aiims he is condition improve day by day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे