BJP आज देशभर में निकालेगी अटल बिहारी वाजपेयी की 'अस्थि कलश यात्रा' 

By रामदीप मिश्रा | Published: August 22, 2018 10:04 AM2018-08-22T10:04:23+5:302018-08-22T14:20:07+5:30

Atal Bihari Vajpayee Asthi Kalash Yatra: बीजेपी ने कहा कि देशभर में पार्टी के सभी कार्यकर्ता और लोग वाजपेयी को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं इसलिए उसने सभी राज्यों में अस्थि कलश यात्रा निकालने का फैसला किया है।

atal bihari vajpayee asthi kalash yatra news update in hindi | BJP आज देशभर में निकालेगी अटल बिहारी वाजपेयी की 'अस्थि कलश यात्रा' 

BJP आज देशभर में निकालेगी अटल बिहारी वाजपेयी की 'अस्थि कलश यात्रा' 

नई दिल्ली, 22 अगस्तः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देशभर में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 'अस्थि कलश यात्रा' निकालेगी। यह यात्रा देश के सभी जिलों में निकाली जाएगी और अस्थियों को देश की नदियों में प्रवाहित किया जाएगा। एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ दिवंगत नेता की अस्थियों को पार्टी की राज्य इकाइयों के अध्यक्षों को सौपेंगे।

बीजेपी ने कहा कि देशभर में पार्टी के सभी कार्यकर्ता और लोग वाजपेयी को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं इसलिए उसने सभी राज्यों में अस्थि कलश यात्रा निकालने का फैसला किया है। राज्य की राजधानियों से यात्रा शुरू होगी और सभी प्रखंडों से होकर गुजरेगी। बीजेपी के दिग्गज नेता की अस्थियां देशभर की सभी नदियों में प्रवाहित की जाएंगी।

इससे पहले 19 अगस्त को उत्तराखंड के हरिद्वार में वाजपेयी की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई थीं। वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने गंगा में उनकी अस्थियां प्रवाहित की थीं। इससे पहले अस्थि कलश यात्रा निकाली गई थी। इसमें बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आदि शामिल हुए थे। 

आपको बता दें, 16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। उन्होंने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान (एम्स) में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। अटल बिहारी वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। 

मधुमेह के शिकार 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता था। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ। अपनी प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और लोकप्रियता के कारण वे चार दशकों से भी अधिक समय से भारतीय संसद के सांसद रहे। इसके अलावा तीन बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर भी सुशोभित हुए। 

English summary :
Bharatiya Janata Party (BJP) will start the 'Asthi Kalash Yatra' of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee across the country today. 'Asthi Kalash Yatra' will be carried out in all the districts of the country and the ashes will be flown in the different rivers of the country. According to a statement, Prime Minister Narendra Modi and BJP President Amit Shah will be there when the ashes of the Former PM Atal Bihari Vajpayee will be handed over to the heads of state units of the BJP party.


Web Title: atal bihari vajpayee asthi kalash yatra news update in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे