एस्ट्राजेनेका टीके के प्रमुख जांचकर्ता ने कोविशील्ड खुराकों में 12-16 हफ्ते के अंतराल का समर्थन किया

By भाषा | Published: June 18, 2021 08:50 PM2021-06-18T20:50:23+5:302021-06-18T20:50:23+5:30

AstraZeneca Vaccine Principal Investigator Supports 12-16 Week Interval in Covishield Doses | एस्ट्राजेनेका टीके के प्रमुख जांचकर्ता ने कोविशील्ड खुराकों में 12-16 हफ्ते के अंतराल का समर्थन किया

एस्ट्राजेनेका टीके के प्रमुख जांचकर्ता ने कोविशील्ड खुराकों में 12-16 हफ्ते के अंतराल का समर्थन किया

नयी दिल्ली, 18 जून देश में कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच 12-16 सप्ताह के अंतराल का समर्थन करते हुए एस्ट्राजेनेका टीके के क्लीनिकल परीक्षण के मुख्य जांचकर्ता ने शुक्रवार को कहा कि एक खुराक द्वारा उपलब्ध कराई गई सुरक्षा का स्तर टीका लगवाने के बाद दूसरे और तीसरे महीने में काफी बढ़ जाता है।

‘द वायर’ को दिये एक साक्षात्कार में, प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड ने कहा कि दोनों देशों में अलग-अलग परिस्थितियों के कारण ब्रिटेन और भारत में टीकाकरण नीति की तुलना नहीं की जानी चाहिए। ऑक्सफोर्ड वैक्सीन समूह के निदेशक पोलार्ड ने कहा, ‘‘एक टीकाकरण नीति का लक्ष्य जल्द से जल्द अधिक संख्या में लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक देना होता है जो भारत में वर्तमान परिस्थितियों में समझ में आता है।’’

भारत में अब तक 26,89,60,399 (26.89 करोड़) कोविड-19 टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं।

ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में बाल चिकित्सा संक्रमण और प्रतिरक्षा के प्रोफेसर पोलार्ड ने कहा कि एस्ट्राजेनेका एक खुराक वाले टीके पर काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका समूह बूस्टर या तीसरे टीके की योजना पर काम नहीं कर रहा है।

उन्होंने कहा कि टीके की कमी की स्थिति में कम संख्या में लोगों के लिए बेहतर स्तर की सुरक्षा प्रदान करने के बजाय अधिक से अधिक लोगों के लिए सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करना समझ में आता है।

उन्होंने इस बात को यह कहते हुए समझाया कि एस्ट्राजेनेका टीके की एक खुराक, जिसे भारत में कोविशील्ड के नाम से जाना जाता है, गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने से 70 प्रतिशत से अधिक सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने कहा, ‘‘इस तथ्य से विचलित नहीं होना चाहिए कि एक खुराक लक्षण वाली (सिप्टोमैटिक) बीमारी के खिलाफ केवल 30 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करती है।’’

भारत में, कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच का अंतराल चार से छह सप्ताह का था, फिर इसे बढ़कर छह से आठ सप्ताह किया गया और अब यह 12-16 है।

ब्रिटेन में कोविशील्ड खुराकों के बीच अंतराल कम करने और भारत के बढ़ाने का जिक्र करते हुए पोलार्ड ने कहा कि ब्रिटेन ने ऐसे समय में अंतराल को कम किया जब उसकी आबादी के एक बड़े हिस्से का टीकाकरण हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AstraZeneca Vaccine Principal Investigator Supports 12-16 Week Interval in Covishield Doses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे